मैच रेफरी ने क्रिस मौरिस और हार्दिक पंड्या को लगाई फटकार, मैच के दौरान हुई थी भिड़ंत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 29 2020 12:41PM
मौरिस, पंड्या को आईपीएल मैच के दौरान तीखी बहस के लिये फटकार लगाई गई है।आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों ने आचार संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की। विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ आचार संहिता के उल्लंघन के लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है।
अबुधाबी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हरफनमौला क्रिस मौरिस और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या को आईपीएल मैच के दौरान तीखी बहस के लिये फटकार लगाई गई है। यह घटना मुंबई की पारी के 19वें ओवर की है जब पंड्या ने मौरिस की गेंद पर छक्का लगाकर उनकी ओर इशारा किया। मौरिस ने पांचवीं गेंद पर उन्हें आउट करके इशारा किया। मुंबई ने वह मैच पांच विकेट से जीता।
इसे भी पढ़ें: RCB के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने कहा- सूर्यकुमार ने हमसे मैच छीन लिया
आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों ने आचार संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की। विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ आचार संहिता के उल्लंघन के लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़