IND vs AUS: वनडे सीरीज से बाहर होंगे हार्दिक पंड्या! इस भारतीय ऑलराउंडर की हो सकती है टीम में वापसी

Hardik Pandya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 30 2025 1:08PM

हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे। जिस कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में नहीं खेल पाए थे। वहीं अब कहा जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी वह बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह शिवम दुबे को टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे। जिस कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में नहीं खेल पाए थे। वहीं अब कहा जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी वह बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह शिवम दुबे को टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। बता दें कि, शिवम दुबे को एशिया कप के फाइनल मैच में हार्दिक पंड्या की जगह टीम में जगह मिली थी। 

 बता दें कि, हार्दिक पंड्या क्वाड्रिसेप्स (जांघ और घुटने की बीच) की इंजरी के कारण एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे। इस इंजरी के बाद वह तकरीबन चार हफ्ते तक टीम से बाहर भी रह सकते हैं। यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 से 25 अक्तूबर तक होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से उनका बाहर होना लगभग तय माना जा सकता है। 

हालांकि, अभी आधिकारिक मुहर लगने का इंतजार है लेकिन ऐसी इंजरी में चार हफ्ते का समय रिकवर होने में लगता ही है। इसका मतलब ये है कि वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद टी20 सीरीज में वह टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। इस पर भी कोई पुष्टि नहीं है। पूरी जानकारी तभी मिलेगी जब बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वॉड घोषित करेगा। 

फिलहाल, भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के बाद 29 अक्तूबर से 8 नवंबर तक पांच टी20 मैचों की भी सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि हार्दिक की गैरमौजूदगी में वनडे टीम में बतौर पेस ऑलराउंडर उनकी जगह कौन लेगा? वहीं वनडे सीरीज से अगर हार्दिक बाहर होते हैं तो शिवम दुबे को टीम इंडिया में बतौर पेस ऑलराउंडर जगह मिल सकती है। क्योंकि शिवम के अलावा वर्तमान में टीम इंडिया में कोई खिलाड़ी नहीं है जो हार्दिक को रिप्लेस कर सकता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़