मुझे खुद पर विश्वास था कि मैं... इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में जीत दिलाने के बाद Siraj मियां का दिल छू लेने वाला बयान

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 4 2025 5:40PM

सिराज ने एक भी मैच इस सीरीज का मिस नहीं किया और जसप्रीत बुमराह के साए में वह शुरुआत में छिपे रहे लेकि जैसे ही उनको गेंदबाजी आक्रमण को लीड करने का मौका मिला तो वे छा गए। इस दौरान उन्होंने इग्लैंड टीम को घुटनों पर ला दिया।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। इस दौरान ओवल में खेला गया पांचवां और आखिरी टेस्ट भारतीय टीम ने 6 रन से जीता। भारत की इस जीत में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज का अहम योगदान रहा। सिराज ने एक भी मैच इस सीरीज का मिस नहीं किया और जसप्रीत बुमराह के साए में वह शुरुआत में छिपे रहे लेकि जैसे ही उनको गेंदबाजी आक्रमण को लीड करने का मौका मिला तो वे छा गए। इस दौरान उन्होंने इग्लैंड टीम को घुटनों पर ला दिया।

सिराज ने ओवल टेस्ट में 9 विकेट और सीरीज में 23 विकेट अपने नाम किए। साथ ही मैच के बाद उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि उनको खुद पर भरोसा था कि वे मैच पलट सकते हैं। इसके साथ ही सिराज ने इस मैच में 5 विकेट हॉल के साथ 9 विकेट निकालने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया।

सिराज ने मैच के ठीक बाद दिनेश कार्तिक से बात करते हुए कहा कि, मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं हैरी ब्रूक का कैच लपकूंगा और बाउंड्रीलाइन पर पैर रख दूंगा। ये मैच बदलने वाला पल था। हां मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था कि मैं टीम के लिए ऐसा करूंगा, इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने कुल 23 विकेट निकाले और सभी मैच खेले। वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाज थे।

कुछ देर बाद उन्होंने चेतेश्वर पुजारा से बात की और कहा कि मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं ये मैच पलट दूंगा। मैंने सुबहर अपने स्मार्टफोन में एक बिलीव वाली इमोजी लगाई थी। वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने के बाद सिराज ने कहा कि, हर किसी ने कड़ी मेहनत की और हम अंत तक मिलकर लड़े। मेरी एक ही योजना थी कि मैं निरंतरता के साथ सही लें हिट करते रहूं। सुबह उठने के बाद मैंने सोचा कि मैं कर सकता हूं। मैंने गूगल से एक स्क्रीनशॉट लिया औऱ उसे वॉलपेपर लगाया। लॉर्ड्स में आउट होने दिल तोड़ने जैसा पल था जडेजा भाई ने मुझे यही कहा ता कि मैं खेलते रूं और अपने पिता के बारे में सोचत रहूं कि उन्होंने यहां तक मुझे पहुंचाने के लिए कितनी मेहनत की थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़