'BCCI इवेंट' वाले बयान के लिए पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर की बढ़ी मुश्किल! आईसीसी करेगा समीक्षा

Mickey Arthur
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 17 2023 1:08PM

दरअसल, पाकिस्तान की हार को मिकी आर्थर पचा नहीं पाए थे, जिसके बाद उन्होंने बयान दिया था कि ये मैच आईसीसी इवेंट नहीं बल्कि बीसीसीआई इवेंट लगा।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर द्वारा की गई आलोचना पर अब आईसीसी समीक्षा करेगा। दरअसल, पाकिस्तान की हार को मिकी आर्थर पचा नहीं पाए थे, जिसके बाद उन्होंने बयान दिया था कि ये मैच आईसीसी इवेंट नहीं बल्कि बीसीसीआई इवेंट लगा। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.3 लाख भारतीय फैंस की मौजूदगी और पाकिस्तानी फैंस की गैरमौजूदगी को देखते हुए आर्थर ने ये दावा किया था कि पाकिस्तानी टीम को दर्शकों से समर्थन नहीं मिला। आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए केवल कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों का ही वीजा अप्रूव हुआ है। 

भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार के बाद आर्थर का कहना था कि, ईमानदारी से कहूं तो ये आईसीसी इवेंट जैसा नहीं लगा। ये द्विपक्षीय सीरीज जैसा लगा,ये बीसीसीआई इवेंट जैसा लगा। मैंने रात में अक्सर माइक्रोफोन से आने वाली दिल-दिल पाकिस्तान की आवाज नहीं सुनी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थर की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देने के लिए पूछे जाने पर, आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा कि, इस तरह के टूर्नामेंटों में आलोचना सामान्य बात है। बार्कले ने कहा, "हम जो भी आयोजन करते हैं, उसकी हमेशा अलग-अलग तरह से आलोचना होती है।" 

उन्होंने आगे कहा कि, जिन्हें हम दूर करेंगे और उन पर काम करने की कोशिश करेंगे। उन्हें बेहतर करने की कोशिश करेंगे। इसलिए ये घटना केवल शुरुआत है। देखते हैं कि पूरा टूर्नामेंट कैसे चलता है और हम समीक्षा करेंगे कि क्या है जो बदल सकते हैं। हम क्या बेहतर कर सकते हैं, हम वर्ल्ड कप और क्रिकेट से संबंधित सामान्य पेशकश को कैसे बेहतर बना सकते हैं। 

बार्कले ने आगे कहा कि, हम इसे वैसे लेंगे जैसे ये खेला जाएगा। टू्र्नामेंट के अंत तक पहुंचेंगे। मुझे संतुष्टि है कि ये अभी भी एक शानदार वर्ल्ड कप होगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़