Womens WC 2025: ICC इवेंट में भी 'नो-हैंडशेक'... IND vs PAK मैच से पहले महिला टीम ने लिया ये बड़ा फैसला

Womens Team India
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Oct 2 2025 1:09PM

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले सभी के मन में सवाल है कि पुरुष टीम की तरह ही क्या महिला टीम भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाएगी?

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले सभी के मन में सवाल है कि पुरुष टीम की तरह ही क्या महिला टीम भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाएगी? इसे लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। 

एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में पहली बार देखने को मिला था जब सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया, मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था हालांकि, टीम इंडिया ने सुपर-4 और फिर फाइनल में भी ऐसा ही किया। इसके बाद मोहसिन नकवी भारत की जीता हुआ ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए। 

एक मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बोर्ड सरकार के अनुसार काम करेगा और टॉस के दौरान हाथ मिलाने की परंपरा नहीं होगी मैच रेफरी के साथ कोई फोटोशूट नहीं होगा और खेल के अंत में भी कोई हाथ मिलाने की नीति नहीं होगी। जो पुरुष टीम ने किया था वह महिला टीम भी करेगी। 

कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान अपने सभी मैच इसी ग्राउंड पर खेलेगी अगर उनकी टीम फाइनल में पहुंची तो खिताबी भिड़ंत भी इसी ग्राउंड पर होगी। 5 अक्टूबर को जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो खिलाड़ियों के व्यवहार पर सभी की नजरें होंगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़