विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में इस दिन टकराएंगे भारत-पाकिस्तान, ICC ने बताई तारीख

वहीं भारत के साथ वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं। इसके अलावा फॉर्मेट की बात करें तो राउंड-रॉबिन के बाद नॉकआउट स्टेज में 2 सेमीफाइनल होंगे। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप का ये मैच 5 अक्टूबर को श्रीलंका के कोलंबो स्थिति आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
श्रीलंका और भारत की मेजबानी में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 30 सितंबर से 2 नवंबर के बीच होगा। 8 टीमों के बीच टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे, जिसके पूरे शेड्यूल की जानकारी सामने आई है। इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे चर्चित मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है।
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच मंगलवार, 30 सितंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें मेजबान भारत और श्रीलंका आमने सामने होगी। हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस आयोजन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी।
वहीं भारत के साथ वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं। इसके अलावा फॉर्मेट की बात करें तो राउंड-रॉबिन के बाद नॉकआउट स्टेज में 2 सेमीफाइनल होंगे।
IND vs PAK मैच
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप का ये मैच 5 अक्टूबर को श्रीलंका के कोलंबो स्थिति आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शेड्यूल
30 सितंबर- IND vs SL- बेंगलुरु-3 बजे
5 अक्टूबर- IND vs PAK- कोलंबो, 3 बजे
9 अक्टूबर- IND vs SA- विजाग- 3 बजे
12 अक्टूबर-IND vs AUS- विजाग 3 बजे
19 अक्टूबर- IND vs ENG- इंदौर-3 बजे
23 अक्टूबर- IND vs NZ- गुवाहाटी-3 बजे
26 अक्टूबर- IND vs BAN- बेंगलुरु-3 बजे
अन्य न्यूज़













