ICC WTC Points Table 2025-27: भारत की पहली जीत के बाद बड़ा फेरबदल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लेटेस्ट पॉइंट टेबल

Team India
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Jul 7 2025 1:15PM

टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को पटकनी देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अपनी पहली जीत दर्ज की है। भारत ने इस दौरान इंग्लिश टीम को 336 रनों के बड़े अंतर से हराया। ये भारत की इतिहास में विदेशी जमीं पर सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में भी बदलाव हुआ है।

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को पटकनी देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अपनी पहली जीत दर्ज की है। भारत ने इस दौरान इंग्लिश टीम को 336 रनों के बड़े अंतर से हराया। ये भारत की इतिहास में विदेशी जमीं पर सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में भी बदलाव हुआ है। 

दरअसल, एजबेस्टन में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में टॉस गंवाकर भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी। कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बाद में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का जादू देखने को मिला और सिराज ने 6 तो आकाश ने 4 विकेट चटकाए और इंग्लैंड को 407 रन पर हो ढेर कर दिया। 

दूसरी पारी में भारत ने 527 रनों पर पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य रखा। चौथे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाए। पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ लेकिन जब मैच हुआ तो आकाशदीप एक बार फिर बरस पड़े। उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर मैच में 10 विकेट पूरे किए। इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 रनों पर सिमट गई और भारत ने 336 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया। 

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टॉप 2 में मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 2 में से 2 मैच जीते हैं, 24 अंकों के साथ वह पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 1 मैच जीता है और एक मैच ड्रॉ खेला है। श्रीलंका के 16 अंक हैं।

टीम इंडिया इस जीत के बाद तीसरे नंबर पर आ गई है। टीम इंडिया ने 1 मैच जीता और 1 हारा है। इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड टॉप 2 में थी, लेकिन अब खिसककर चौथे नंबर पर आ गई है। भारत और इंग्लैंड के 12-12 अंक हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़