IND vs AFG Highlights: रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में ध्वस्त हुए अफगानी, 8 विकेट से भारत की बेहतरीन जीत

IND vs AFG live Score world cup match
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 11 2023 1:13PM

वर्ल्ड कप के 9वें मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी है। इस दौरान भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के 9वें मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी है। अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने महज 2 विकेट के नुकसान पर 35 ओवर में टारगेट को चेज कर लिया। इस दौरान भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली।

वहीं रोहित ने ईशान किशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। इस दौरान ईशान ने पांच चौके, दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। इसके साथ ही रोहित शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया।

भारत को पहला झटका ईशान के रूप में 19वें ओवर में लगा। उन्हें राशिद खान ने इब्राहिम जादरान के हाथों कैच आउट कराया। वहीं राशिद ने 26वें ओवर में रोहित को बोल्ड किया। रोहित ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप पूरी की। इसके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर ने 68 रन की अटूटू साझेदारी की। कोहली 56 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे। अय्यर ने भी 23 गेंदों में 25 रन बनाए। 

वहीं अफगानिस्तान टीम की ओर से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली। बता दें कि, अफगान टीम की तरफ से रहमनुल्लाह और इब्राहि ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। लेकिन सातवें ओवर में बुमराह ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए इब्राहिम जादरान (22) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने रहमनुल्लाह गुरबाज को आउट किया। गुरबाज ने इस दौरान 28 गेंदों में 21 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने रहमत शाह को एलबीडब्ल्यू किया। हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्ला उमरजई के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जरूर बनी। उमरजई 69 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। जबकि हशमतुल्लाह शाहिद को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। 

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट जसप्रीत बुमराह ने छटके। हार्दिक पांड्या ने 43 रन देकर दो विकेट चटकाए। तो शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।

All the updates here:

Oct 11, 2023

21:03

अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदकर भारत की बेहतरीन जीत

अरुण जेटली स्टेडियम  में खेले गए भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले को भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है। अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने महज 2 विकेट के नुकसान पर 35 ओवर में टारगेट को चेज कर लिया। इस दौरान भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली।

Oct 11, 2023

21:02

IND vs AFG: विराट कोहली ने पूरा किया अपना अर्धशतक

अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया है। 

Oct 11, 2023

20:31

IND vs AUS: क्रीज पर कोहली-अय्यर की जोड़ी

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को जीत के लिए 23 ओवर में महज 61 रन की जरूरत है। वहीं 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन है। वहीं क्रीज पर श्रेयस अय्यर और विराट कोहली की जोड़ी जमी हुई है। 

Oct 11, 2023

20:25

131 रन की बेहतरीन पारी खेलकर रोहित शर्मा लौटे पवेलियन

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में रोहित शर्मा 131 रन की शानदार पारी खेलकर राशिद खान की गुगली में फंस गए और पवेलियन लौट गए। इस दौरान रोहित शर्मा ने बेहतरीन कप्तानी पारी खेलकर भारत को जीत के करीब ला दिया है। 

Oct 11, 2023

20:22

IND vs AFG: भारत का स्कोर 200 के पार

भारत को जीत के लिए 25 ओवर में 71 रन की जरूरत। क्रीज पर रोहित-कोहली की जोड़ी जमी। अफगान गेंदबाजों को विकेट की तलाश। 

Oct 11, 2023

19:55

भारत को पहला झटका, ईशान किशन लौटे पवेलियन

अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन को राशिद खान ने अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही 157 रन पर भारत को पहला झटका लगा है। हालांकि, इस दौरान किशन अपने अर्धशतक से चूक गए और 47 रन ही बना सके। 

Oct 11, 2023

19:53

रोहित शर्मा ने लगाया अतंर्राष्ट्रीय करियर का सातवां शतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर का सातवां शतक जड़ा। ये कारनामा उन्होंने 63 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ ही वह सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

Oct 11, 2023

19:35

रोहित शर्मा ने अफगान गेंदबाजों की कमर तोड़ी

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी जारी है। उन्होंने महज 56 गेंदों में 92 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वो महज 8 रन दूर हैं अपने शतक से। उन्होंने अफगान गेंदबाजों की कमर तोड़ दी है। 

Oct 11, 2023

19:07

रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, ब्रैंडन मैक्कलम, मार्टिन गुप्टिल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। 

Oct 11, 2023

19:05

IND vs AFG: रोहित शर्मा ने पूरा किया अपना अर्धशतक

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 30 गेंदों में बेहतरीन पारी खेलकर अपना पचासा पूरा किया है। इसके साथ ही ये उनका 53वां वनडे अर्धशतक है। 

 

 

Oct 11, 2023

19:01

रोहित शर्मा ने की क्रिस गेल की बराबरी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिस गेल की बराबरी कर ली है। फिलहाल रोहित के नाम पर कुल 553 छक्के हैं। 

Oct 11, 2023

18:50

रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप मुकाबले में रोहित शर्मा ने फारुकी के खिलाफ बेहतरीन छक्का लगाकर वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

Oct 11, 2023

18:45

IND vs AFG: ईशान-रोहित की जोड़ी क्रीज पर

भारत के लिए ईशान-रोहित भारत को सधी हुई शुरुआत दे रहे हैं। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 23 रन है। वहीं रोहित शर्मा 17* और ईशान 5* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Oct 11, 2023

18:31

भारत की पारी शुरू, सामने 273 रन का टारगेट

अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान टीम की पारी के बाद अब भारतीय टीम की पारी शुरू हो गई है। वहीं क्रीज पर ईशान किशन और रोहित शर्मा बतौर ओपनिंग जोड़ी बल्लेबाजी करने आई है। वहीं नई गेंद से फजलक फारूकी गेंदबाजी कर रहे हैं। 

Oct 11, 2023

18:12

भारत को जीत के लिए 273 रन की दरकार

अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। इसके साथ ही अब भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 273 रन का टारगेट है। 

Oct 11, 2023

18:02

IND vs AFG: अफगानिस्तान टीम ने बनाए 50 ओवर में 272 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम को जीत के लिए 273 रन का टारगेट है। वहीं 5.46 रन प्रति ओवर रन रेट है। 

Oct 11, 2023

17:52

राशिद खान आउट हुए, अफगानिस्तान को आठवां झटका

जसप्रीत बुमराह ने राशिद खान को आउट कर अपना चौथा विकेट झटका। राशिद का कैच कुलदीप यादव ने बेहतरीन तरीके से लपका। इस दौरान राशिद ने 16 रन बनाए। वहीं बुमराह का ये चौथा विकेट है। 

Oct 11, 2023

17:38

बुमराह की बेहतरीन गेदंबाजी, अफगान को 7वां झटका

जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान टीम को 7वां झटका दिया है। उन्होंने मोहम्मद नबी को पवेलियन भेजने का काम किया है। इस दौरान नबी ने 27 गेंदों में 19 रन बनाए। एक ही ओवर में उन्होंने दो विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही अभी तक उनका ये तीसरा विकेट है। 

Oct 11, 2023

17:32

अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा, बुमराह को मिली कामयाबी

नजीबुल्लाह जादरान को जसप्रीत बुमरान ने पवेलियन भेजा। इस दौरान नजीबुल्लाह का कैच विराट कोहली ने लपका। इसके साथ ही भारत को छठी सफलता मिली है। वहीं बुमराह का ये दूसरा विकेट है।  

Oct 11, 2023

17:26

IND vs AFG: हश्तमतुल्लाह शाहिदी को कुलदीप ने किया आउट

कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई पांचवीं सफलता, हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 88 गेंदों में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद कुलदीप ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। AFG- 225/5

Oct 11, 2023

16:44

हार्दिक पांड्या ने भारत को दिलाई चौथी सफलता

आखिरकार, भारत को चौथी सफलता मिल ही गई। हार्दिक पांड्या ने अजमतुल्लाह उमरजई को आउट कर  अफगानिस्तान को झटका दिया है। 

Oct 11, 2023

16:29

हाश्मतुल्लाह-उमरजई की जोड़ी जमी, भारत को विकेट की तलाश

अफगानिस्तान की तरफ से हाश्मतुल्लाह-उमरजई की जोड़ी टीम की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं भारतीय टीम को विकेट की तलाश है। अभी तक मोहम्मद सिराज अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। AFG- 158-3

Oct 11, 2023

15:16

लॉर्ड शार्दुल के शिकार बने रहमत शाह

शार्दुल ठाकुर ने रहमत शाह को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई है। शार्दुल ने रहमत को एलबीडब्ल्यू बोल्ड किया है। इस दौरान रहमत शाह ने महज 16 रन बनाए। 

Oct 11, 2023

15:13

हार्दिक पांड्या ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता

भारत को दूसरी सफलता मिली है। जहां हार्दिक पांड्या ने रहमनुल्लाह गुरबाज को पवेलियन भेजा है। रहमानुल्लाह का कैच शार्दुल ठाकुर ने लपका है। इस दौरान रहमनुल्लाह ने महज 26 रन बनाए। 

Oct 11, 2023

14:57

अफगानिस्तान टीम का स्कोर 50 के पार

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में एक विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं। रहमानुल्लाह और रहमत शाह क्रीज पर बने हुए हैं। 

Oct 11, 2023

14:34

IND vs AFG: जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान को दिया पहला झटका

बूम-बूम बुमराह... बेहतरीन गेंदबाजी, जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान टीम को पहला झटका दिया है। दरअसल उन्होंने  इब्राहिम जादरान को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई है। AFG- 32-1

Oct 11, 2023

14:03

IND vs AFG: भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबला शुरू

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबला शुरू हो गया है। इसके साथ ही अफगान टीम की ओर से बतौर ओपनिंग जोड़ी रहमानुल्लाह-इब्राहिम बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं नई गेंद से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं। 

Oct 11, 2023

13:50

IND vs AFG: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया में आर अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है। जबकि अफगान टीम में कोई भी बदलाव नहीं है। 

 दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

अफगानिस्तान-  रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।     

Oct 11, 2023

13:34

IND vs AFG: अफगानिस्तान टीम ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जबकि टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी। 

Oct 11, 2023

13:16

IND vs AFG: कुछ ही देर में होगा टॉस

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों का ये दूसरा मुकाबला है। जहां पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर विजय पाई थी। वहीं अफगानिस्तान टीम इस मैच में भारत को हराकर अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी। फिलहाल कुछ ही देर में मुकाबले का टॉस होगा। 

अन्य न्यूज़