IND vs AUS: गाबा टेस्ट का बदल गया समय, जानें बाकी चार दिनों में क्या होगी मैच की टाइमिंग

IND vs AUS gabba test
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 14 2024 3:46PM

IND vs AUS तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया जिसे देखने के लिए फैंस सुबह 6 बजे उठे थे। भारतीय फैंस को अब बचे हुए चार दिन का मैच देखने के लिए और जल्दी उठना होगा। पहले दिन बारिश के बाद मैच की टाइमिंग अब बदल गई है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया जिसे देखने के लिए फैंस सुबह 6 बजे उठे थे। भारतीय फैंस को अब बचे हुए चार दिन का मैच देखने के लिए और जल्दी उठना होगा। पहले दिन बारिश के बाद मैच की टाइमिंग अब बदल गई है।

टेस्ट मैच में एक दिन में 90 ओवर होते हैं। हालांकि, अब हर दिन कम से कम 98 ओवर का खेल होगा। पहले दिन का खेल सुबह 5.50 बजे से शुरू हुआ। हालांकि, अब अगले चार दिन की मैच की शुरुआत 5.20 बजे से शुरू होगा। हर दिन खेल दोपहर 12.50 बजे खत्म होगा।


तीनों सेशन की टाइमिंग

पहला सेशन- सुबह 5.20 से 7.50 बजे तक

दूसरा सेशन- सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक

तीसरा सेशन- सुबह 10.50 से दोपहर 12.50 बजे तक

मैच के बचे हुए चार दिन भी बारिश की संभावना है। ऐसे में अगर दिन में 98 ओवर नहीं डाले जाएंगे तो आखिरी सेशन दोपहर 1.20 बजे तक जा सकता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़