IND vs AUS: भारत के लिए आसान नहीं रहने वाला वनडे सीरीज, श्रेयस अय्यर बाहर, मिडिल ऑर्डर पर सवाल बरकरार

team india
ANI
अंकित सिंह । Mar 15 2023 5:05PM

आईपीएल के पहले भारत अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज चल रहा है। इसके बाद उसे सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेलना है। यही कारण है कि एकदिवसीय श्रृंखला को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो गया है। लेकिन इसके साथ ही अब वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। 17 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई में होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसका महत्व और भी इसलिए बढ़ गया है क्योंकि इस साल भारत में ही 50 ओवर का वर्ल्ड कप भारत में ही होना है। आईपीएल के पहले भारत अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज चल रहा है। इसके बाद उसे सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेलना है। यही कारण है कि एकदिवसीय श्रृंखला को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: India-Australia ODI Series से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, IPL 2023 में KKR की भी बढ़ेगी मुश्किलें

इस सीरीज में भारत के समक्ष चुनौतियां कई और भी हैं। कप्तान रोहित शर्मा पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में उनकी जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी दी गई है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत अच्छी शुरुआत करना चाहेगा। वरना दूसरे और तीसरे मुकाबले में उसके लिए परेशानी बढ़ सकती है। वहीं भारत के लिए मिडिल ऑर्डर अब भी एक सवाल बना हुआ है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर उनकी जगह कौन खेलेगा। नंबर 4 का बल्लेबाजी के लिए टीम में सूर्यकुमार यादव उपलब्ध है जरूर होंगे। लेकिन तब तक एकदिवसीय मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: ODI श्रृंखला से बाहर हुए श्रेयस अयर तो किसे मिलेगा मौका, रेस में इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे

इसके अलावा सवाल यह भी है कि क्या भारत इशान किशन या फिर किसी अन्य नियमित विकेटकीपर के साथ उतरेगा। या केएल राहुल को मौका दिया जाएगा। हालांकि केएल राहुल का फॉर्म भी भारत के लिए चिंता की बात है। एकदिवसीय मुकाबलों में ज्यादातर समय भारत पर ऑस्ट्रेलिया हावी रहा है। अब तक दोनों देशों के बीच कुल 143 मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 80 जीते हैं। वही भारत के खाते में 53 जीत आए हैं। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ खेलना की एक बड़ी चुनौती रहने वाली है। जिस तरीके से भारत ने टेस्ट श्रृंखला को जीता है, उससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। 17 के बाद दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में और तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़