IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में किया बदलाव, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Australia Team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 24 2025 1:51PM

अब आखिरी वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्क्वॉड में कई फेरबदल किए गए हैं। वहीं टी20 की टीम में भी एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है। हालांकि, स्टार ऑलराउंडर टी20 सीरीज के पहले दो मैच से बाहर रहेगा और आखिरी तीन मुकाबलों में खेलता हुआ नजर आएगा। साथ ही अंडर-19 टीम के एक खिलाड़ी का सेलेक्शन सभी को चौंका सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके। जिसे मेजबान टीम ने जीत लिया और सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया। अब आखिरी वनडे से पहले टीम के स्क्वॉड में कई फेरबदल किए गए हैं। वहीं टी20 की टीम में भी एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है। हालांकि, स्टार ऑलराउंडर टी20 सीरीज के पहले दो मैच से बाहर रहेगा और आखिरी तीन मुकाबलों में खेलता हुआ नजर आएगा। साथ ही अंडर-19 टीम के एक खिलाड़ी का सेलेक्शन सभी को चौंका सकता है। 

 

वहीं टी20 सीरीज से पहले स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की टी20 सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए टीम में वापसी हो गई है। वहीं वनडे सीरीज में पहले दोनों मैच से बाहर रहने वाले वर्ल्ड कप 2023 टीम के विनर मार्नस लाबुशेन को बाहर कर दिया गया है। बता देंकि, उन्हें पहले दोनों मैचों में भी मौका नहीं मिला और अब एशेज की तैयारी के लिहाज से शेफील्ड शील्ड खेलने के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं अंडर 19 ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल करने वाले माहली बीयर्डमैन को टी20 स्क्वॉड में पहली बार जगह मिली है और वह डेब्यू भी करते नजर आ सकते हैं। 

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने टी20 स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव करते हुए टी20 सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए जोश हेजलवुड को बाहर कर दिया गया है। वह पहले दो टी20 खेलेंगे लेकिन उसके बाद 21 नवंबर से होने वाली एशेज के लिए वह शेफील्ड शील्ड में तैयारी करेंगे। सीन एबट को भी एशेज की तैयारी करने को कहा गया है और वह पहले तीन टी20 के बाद सीरीज से बाहर हो जाएंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़