IND vs AUS: वनडे के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा भारत, जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले?

Team India
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Oct 24 2025 4:13PM

29 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। जिसका पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमों के बीच मौजूदा समय में वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके साथ ही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। 29 अक्तूबर से कैनबरा में इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके साथ ही भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। 


टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर। 

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

मिच मार्श, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिश, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच- 29 अक्तूबर, कैनबरा

दूसरा मैच- 31 अक्तूबर, मेलबर्न

तीसरा मैच- 2 नवंबर- होबार्ट

चौथा मैच- 6 नवंबर- गोल्ड कोस्ट

पांचवां मैच- 8 नवंबर- ब्रिसबेन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को सौंपी गई है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसे मेजबान टीम ने जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। वहीं अब तीसरा वनडे मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। जिसे जीतकर भारतीय टीम अपनी साख बचाना चाहेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़