IND vs AUS: पर्थ वनडे में भारत के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड, पहले भी हुई है टीम इंडिया की बुरी हालत

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 19 2025 3:23PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली कमाल नहीं कर पाए। उसी के साथ टीम इंडिया ने भी शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए। भारतीय टीम पहले 10 ओवर में 3 विकेट गंवाकर सिर्फ 27 रन ही बना पाई। इसी के साथ भारतीय टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

पर्थ में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली कमाल नहीं कर पाए। उसी के साथ टीम इंडिया ने भी शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए। भारतीय टीम पहले 10 ओवर में 3 विकेट गंवाकर सिर्फ 27 रन ही बना पाई। इसी के साथ भारतीय टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। हालांकि, इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को परेशान किया था जब आखिरी बार भारतीय टीम पॉवरप्ले में इतने कम रन बना पाई थी। 

भारत ने इससे पहले साल 2023 में चेन्नई के मैदान पर भी 10 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 27 रन ही बनाए थे। अब दो साल बाद तकरीबन फिर से टीम इंडिया ने पॉवरप्ले में उतना ही स्कोर 3 विकेट खोकर बनाया है। पॉवरप्ले में 2023 से वनडे में भारतीय टीम के ये दो सबसे कम स्कोर हैं। टॉप 5 की सूची पर नजर डालें तो पांच में से तीन मौकों पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सबसे कम पॉवरप्ले स्कोर बना पाई है। 

वहीं टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल बतौर कप्तान अपने पहले वनडे मैच में टस नहीं जीत पाए। इसी के साथ भारत लगातार 16वें वनडे मैच में टॉस गंवा बैठा। टीम इंडिया ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड प 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़