IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबला, देखें दोनों टीमों के टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs BAN
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 23 2025 2:55PM

साल 2009 से भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 16 मैच भारत के पक्ष में रहे, जबकि सिर्फ एक ही मुकाबला बांग्लादेश जीत सका। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में जून 2009 से मार्च 2018 तक लगातार 8 मैच जीते।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला काफी चर्चा में रहा। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। वहीं अब बुधवार, 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप सुपर 4 का मुकाबला खेला जाएगा। 

टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश की टीम सुपर-4 अपनी पहली जीत तलाशना चाहेगी। उससे पहले एक नजर दोनों टीमों के टी20 फॉर्मेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर डालते हैं। 

IND vs BAN Head to Head

भारत और बांग्लादेश ने साल 2009 से अब तक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 16 मैच भारत के पक्ष में रहे, जबकि सिर्फ एक ही मुकाबला बांग्लादेश जीत सका। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में जून 2009 से मार्च 2018 तक लगातार 8 मैच जीते। बांग्लादेश ने नंवबर 2019 में भारत के खिलाफ पहली और इकलौती बार टी20 मुकाबला अपने नाम किया था। इसके बाद से भारत ने इस टीम के खिलाफ लगातार 8 टी20 मुकाबले जीते हैं। 

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक एशिया कप में सिर्फ दो ही मैं खेले हैं। जिसमें दोनों मुकाबले भारत ने ही जीते हैं। 24 फरवरी 2016 को ढाका में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए। इस मैच में रोहित शर्मा ने 55 गेंदों में 83 रन की पारी खेली थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़