IND vs ENG 5th Test: पांचवें टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी ने किया बेन स्टोक्स को रिप्लेस, आईपीएल में आरसीबी के लिए भी खेल चुका है

Jacob Bethell
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 30 2025 5:35PM

अगर इंग्लैंड ने जीत दर्ज या फिर मैच ड्रॉ होता तो सीरीज मेजबान जीत जाएगी। हालांकि, इस निर्णायक मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स चोट के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथल ने ली है।

इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। बेन स्टोक्स चोट के कारण पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओली पोप को कप्तान बनाया है। साथ ही स्टोक्स की जगह एक युवा ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया गया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और निर्णायक मुकाबला द ओवल में खेला जाएगा। लंदन के कैनिंग्टन द ओवल में 31 जुलाई से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा। क्योंकि, पिछला मैच ड्रा होने से सीरीज 1-2 पर खड़ी है। अगर भारत ने वापसी करते हुए ये मैच जीता तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी।

वहीं, अगर इंग्लैंड ने जीत दर्ज या फिर मैच ड्रॉ होता तो सीरीज मेजबान जीत जाएगी। हालांकि, इस निर्णायक मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स चोट के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथल ने ली है।

जैकब बेथल वॉरविकशायर क्लब के लिए खेलते हैं। वह बैटिंग ऑलराउंडर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अभी तक मात्र 3 टेस्ट मैच खेले हैं। 28 नवंबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट डेब्यू किया। वहीं, अपना आखिरी टेस्ट मैच 14 दिसंबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था। अब उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़