IND vs ENG 5th Test: कुलदीप यादव को फिर नहीं मिला मौका, करुण नायर की वापसी, देखें टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Team India
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Jul 31 2025 4:08PM

लंदन के द ओवल मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के नियमित कप्तान बने स्टोक्स इंजरी के चलते नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ओली पोप को टीम की कमान दी गई है। ओली पोप ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के नियमित कप्तान बने स्टोक्स इंजरी के चलते नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ओली पोप को टीम की कमान दी गई है। ओली पोप ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

वहीं टॉस के दौरान शुभमन गिल ने भारत की प्लेइंग-11 का ऐलान किया, जिसमें 4 बदलाव देखने को मिले। हैरानी की बात ये रही कि इस बार भी चाइनामैन कुलदीप यादव को नजरअंदाज किया गया। उन्हें इस सीरीज में लगातार अब पांचवें टेस्ट में बेंच गर्म करते हुए देखा जाएगा। 

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस गंवाया। ये लगातार पांचवीं बार रहा जब इस सीरीज में गिल टॉस हारे, जबकि भारतीय मेंस क्रिकेट टीम का इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 15वीं बार रहा, जब वह टॉस नहीं जीत सके। वहीं, ये पहली बार जब पांच टेस्ट में से ओली पोप बतौर कप्तान टॉस जीते। 

वहीं टॉस गंवाने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि, जब तक हम खेल जीतते हैं, तब तक टॉस हारने पर कोई फर्क नहीं पड़ता। कल थोड़ा असमंजस में था कि क्या किया जाए, थोड़ा बादल छाए हुए थे लेकिन विकेट अच्छा लग रहा है, हम अपनी पारी में अच्छे रन बनाने की कोशिश करेंगे। गेंदबाजों के लिए अच्छी पिच होनी चाहिए। हमें तीन बदलाव मिले हैं। पंत, शार्दुल और बुमराह की जगह ज्यूरेल, करुण और प्रसिद्ध। हम जो भी खेल खेलते हैं उसमें जीत की तलाश करते हैं हम जीत के करीब आ गए हैं और ये 5-10 प्रतिशत अतिरिक्त दबाव के बारे में है, लड़के अपना सब कुछ लगा देंगे। 

 

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11

भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़