IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल इस एलिट क्लब में हुए शामिल, इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में जड़ा था बेहतरीन शतक

Yashasvi Jaiswal
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 24 2025 12:38PM

लीड्स टेस्ट में भारत की तरफ से पहली बार किसी मैच में 5 शतक लगे हैं। पंत ने तो गर्दा उड़ाया ही, यशस्वी जायसवाल भी पीछे नहीं रहे। भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक जड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम 500 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में औसत के मामले में वह महान डॉन ब्रेडमैन, स्टीवी डेंप्सर, वॉरेंस रो और जॉर्ज हेडली के एलिट क्लब में शामिल हो चुके हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में बेहतरीन शतक जड़े। लीड्स टेस्ट में भारत की तरफ से पहली बार किसी मैच में 5 शतक लगे हैं। पंत ने तो गर्दा उड़ाया ही, यशस्वी जायसवाल भी पीछे नहीं रहे। भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक जड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम 500 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में औसत के मामले में वह महान डॉन ब्रेडमैन, स्टीवी डेंप्सर, वॉरेंस रो और जॉर्ज हेडली के एलिट क्लब में शामिल हो चुके हैं। 

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 159 गेंदों में बेहतरीन 101 रन बनाए। उनकी पहली पारी तक के आंकड़े को देखें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत से टेस्ट रन बनाने के मामले में सर जॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। तब इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी का औसत 90.33 का था, जबकि ब्रेडमैन का औसत 89.78 का है। हालांकि, दूसरी पारी में यशस्वी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इससे उनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में औसत गिरकर 81.70 हो गया। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज

सर डॉन ब्रेडमैन-89.78 की औसत- 5,028 टेस्ट रन

स्टीवी डेंपस्टर- 88.42 की औसत- 619  टेस्ट रन 

यशस्वी जायसवाल- 81.70 की औसत- 817 टेस्ट रन

लॉरेंस रो- 74.20 की औसत- 742  टेस्ट रन   

जॉर्ज हेडली-71.23 की औसत- 1852 टेस्ट रन 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़