IND vs ENG: ऋषभ पंत की चोट पर कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट, मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने को लेकर किया खुलासा

शुभमन गिल ने उपकप्तान ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट दिया है। ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपिंग करते समय चोट लग गई थी। जिस कारण वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। पंत के विकेटकीपिंग नहीं कर पाने के कारण से ध्रुव जुरेल ने बाकी बचे मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।
टीम इंडिया कप्तान शुभमन गिल ने उपकप्तान ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट दिया है। ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपिंग करते समय चोट लग गई थी। जिस कारण वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। पंत के विकेटकीपिंग नहीं कर पाने के कारण से ध्रुव जुरेल ने बाकी बचे मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि, ऋषभ पंत को अंगुली में लगी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। शुभमन गिल ने बताया कि, ऋषभ स्कैन के लिए गए हैं। कोई बड़ी चोट नहीं है, इसलिए मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट तक वह ठीक हो जाएंगे। चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई तक मैनेचेस्ट के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है। लॉर्ड्स में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद को पकड़ने की कोशिश करने के दौरान पंत के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लग गई थी।
पंत ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन दूसरे सत्र के दौरान पारी के 34वें ओवर से जसप्रीत बुमराह की लेग साइड में की गेंद को रोकने के लिए अपनी बाईं ओर से डाइव लगाई थी। इसके बाद वह दर्द से कराह रहे थे। ऋषभ पंत गेंद पर अपना हाथ रखने में कामयाब रहे, लेकिन इसे पूरी तरह से रोक नहीं पाए। इसके बाद खेल कुछ देर के लिए रुका रहा।
भारतीय सहयोगी स्टाफ ने पंत के हाथ का इलाज करवाया, लेकिन जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो विकेटकीपर ने अपने हाथ उचका दिए। बुमराह का ओवर खत्म होने के बाद पंत मैदान से बाहर चले गए।
बाद में बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि, पंत की बाईं तर्जनी अंगुली में चोट लग गई है। वह फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में इलाज करा रहे हैं। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़












