IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग इलेवन को लेकर दिया अपडेट, करुण नायर को लेकर कही ये बात

Shubman Gill
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 22 2025 7:31PM

भारतीय कप्तान शुभमन गिल मीडिया के सामने आए और करीब करीब सभी सवालों के जवाब भी दिए। चौथे टेस्ट से पहले कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। ऐसे में टीम की परेशानी बढ़ी हुई है। मुकाबला भले ही 23 जुलाई को होगा लेकिन कप्तान शुभमन ने कई सारे पत्ते एक दिन पहले ही खोल दिए।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे का समय शेष है। इससे एक दिन पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल मीडिया के सामने आए और करीब करीब सभी सवालों के जवाब भी दिए। चौथे टेस्ट से पहले कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। ऐसे में टीम की परेशानी बढ़ी हुई है। मुकाबला भले ही 23 जुलाई को होगा लेकिन कप्तान शुभमन ने कई सारे पत्ते एक दिन पहले ही खोल दिए।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शुभमन गिल ने साफ कर दिया है कि आकाश दीप अगले यानी चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इससे पहले नितीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप भी बाहर हो चुके हैं। यानी आकाश दीप बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस बीच राहत की और तसल्ली वाली बात ये है कि ऋषभ पंत के खेलने से कप्तान गिल ने मोहर लगा दी है। गिल ने कहा कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट में कीपर की भूमिका में दिखेंगे।

सीरीज के बीच अचानक से अंशुल कम्बोज को बुलाया गया है। वे मैनचेस्टर पहुंच भी गए हैं। इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि कम्बोज को इस मैच में डेब्यू का मौका मिल जाए। हालांकि, गिल ने इस मामले को लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं की है। उन्होंने कहा कि अंशुल कम्बोज अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बहुत करीब हैं।

वहीं करुण नायर को लेकर कप्तान गिल ने कहा कि, करुण नायर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन कभी कभी कोई बल्लेबाज क्लिक नहीं कर पाता। गिल ने भरोसा जताया है कि वे जल्द ही एक बड़ी पारी खेलेंगे। गिल मैच के दिन आखिरी फैसला क्या लेते हैं ये देखना होगा। लेकिन उनकी बातों से लग रहा है कि करुण नायर को खराब खेल के बाद भी चौथे टेस्ट में मौका मिलेगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़