IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज की टिकट ऐसे खरीदें, जानें क्या है कीमत

IND vs ENG
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 14 2025 5:40PM

22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के मैचों में रनों की बारिश की उम्मीद भी की जा रही है। दोनों देशों के बीच पिछला टी20 मुकाबला वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया और टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के मैचों में रनों की बारिश की उम्मीद भी की जा रही है। दोनों देशों के बीच पिछला टी20 मुकाबला वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया और टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। 

टी20 सीरीज में पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मुकाबले के टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है। टिकटों को फैस ऑनलाइन घर बैठे ही खरीद सकते हैं। 

कोलकाता में टिकट अपेक्षाकृत सस्ते होते हैं। हालांकि, बिक्री के लिए टिकट थोड़ी देरी से आए हैं। लेकिन अब खरीदने के लिए फैंस के पास समय है। अलग-अलग कीमत में इन टिकटों को बिक्री के लिए रखा गया है। जितना महंगा टिकट होगा, उतना बेहतरीन व्यू होगा। 

कई फैंस ऐसे हैं, जिन्होंने हर बार ही तरह इस बार भी bookMyShow पर ही टिकटों को चेक किया था। इसके अलावा पेटीएम इनसाइडर पर भी टिकट नहीं आए। इन दोनों के अलावा एक तीसरा प्लेटफॉर्म है, जहां टिकटों को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन पर भी टिकट मिल जाएंगे। इसकी वेबसाइट डिस्ट्रिक्ट डॉट इन पर जाकर भी टिकटों को खरीदा जा सकता है। वहां अकाउंट बनाना होगा। 

कोलकाता में होने वाले पहले टी20 मैच के लिए न्यूनतम टिकट प्राइस 800 रुपये है। इसके बाद ये प्राइस रेट बढ़ती चली जाती है। 1300 और 2000 रुपये भी टिकटों की प्राइस रखी गई है। अधिकतम रेट की बात करें तो, ये 2500 रुपये रखी गई है। 

वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। मुकाबलों को जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा। जियो सिनेमा की वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों पर मैचों का प्रसारण होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़