IND vs PAK: अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आएंगे पाकिस्तानी, साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी लगाने के बाद की ये हरकत, देखें वीडियो

Sahibzada Farhan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 21 2025 10:54PM

पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी जड़ी। पारी की शुरुआत में 2 जीवनदान मिलने के बाद इस बल्लेबाज ने 45 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन अर्धशतक के बाद उन्होंने मैदान पर कुछ ऐसा किया कि हर हिन्दुस्तानी का खूब खौल उठेगा।

एशिया कप 2025 में रविवार को सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। वहीं टॉस गंवाकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 171 रन बनाए। इस दौरान पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी जड़ी। पारी की शुरुआत में 2 जीवनदान मिलने के बाद इस बल्लेबाज ने 45 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन अर्धशतक के बाद उन्होंने मैदान पर कुछ ऐसा किया कि हर हिन्दुस्तानी का खूब खौल उठेगा। 

दरअसल, पाकिस्तान की पारी में 10वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर फरहान ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया। इसके साथ ही उनका अर्धशतक पूरा हुआ। इस खिलाड़ी ने बल्ले से बंदूक चलाने का इशारा करते हुए अर्धशतक पूरा होने का जश्न मनाया। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर फरहान का सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बना गया है। 

मैच की बात करें तो, पाकिस्तान ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 171 रन बनाए। इस दौरान सबसे ज्यादा रन साहिबजादा फरहान ने ही पाकिस्तान के लिए ठोके। वहीं पाकिस्तान को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। फखर जमां 9 गेंद में 15 रन बनाकर हार्दिक पंड्या के शिकार बने। उसके बाद सईम अयूब 17 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। अयूब और फरहान के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 72 रन की साझेदारी हुई। हुसैन तलत 10 रन बनाकर कुलदीप यादव के शिकार बने। फरहान 45 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। सलमान आगा ने 13 गेंद में 17 तो फहीम ने 8 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़