भारत के एशिया कप खिताब जीतने के बाद X पर ट्रेंड कर रहे Shahid Afridi, यूजर्स ले रहे जमकर मजे

भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 क खिताब अपने नाम कर लिया। इस दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से परास्त किया। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान तीन बार आपस में टकराए जहां तीनों ही बार भारत को बेहतरीन जीत मिली।
रविवार को भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 क खिताब अपने नाम कर लिया। इस दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से परास्त किया। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान तीन बार आपस में टकराए जहां तीनों ही बार भारत को बेहतरीन जीत मिली। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहे हैं। यूजर्स जमकर उनके मजे ले रहे हैं।
बता दें कि, भारत ने जैसे ही एशिया कप का खिताब जीता उसके बाद से सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़े हैशटैग ट्रैंड कर रहे हैं। इन्हीं में से एक पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी से जुड़े भी हैं। टीम इंडिया के फैंस सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनके ऊपर जमकर मीम्स भी बना रहे हैं।
🚨BIG BREAKING🚨
— Pankaj Nirwan (@iPankajNirwan) September 29, 2025
🇵🇰 As per “inside” sources Pakistan has officially “won” the Asia Cup 😂
🛩 A charter plane booked for team
🏆 Shahid Afridi to headline a mega roadshow with trophy & dhol
🎖 Naqvi to personally hand over the trophy #INDvPAK #indvspak2025 #AsiaCupFinal pic.twitter.com/vAYdPP9ves
अन्य न्यूज़












