IND vs PAK: Hardik Pandya ने रचा कीर्तिमान, युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Hardik Pandya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 21 2025 10:11PM

हार्दिक पंड्या ने भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 सुपर-4 मैच में नया कीर्तिमान रचा। दरअसल, वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है।

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। वहीं उन्होंने भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 सुपर-4 मैच में नया कीर्तिमान रचा। दरअसल, वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। हार्दिक ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फखर जमां को आउट करते ही चहल को पछाड़ा। उनके खाते में अब फिलहाल 118 टी20 में 97 विकेट हो गए हैं। 

युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में 80 मैच खेलने के बाद 96 विकेट अपने नाम किए। 35 वर्षीय चहल लंबे समय से भारतीय टीम के सेटअप का हिस्सा नहीं हैं। चहल ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला अगस्त 2023 में खेला था। टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज है। उन्होंने 64 मैचों में 100 शिकार किए हैं। उन्हें पाकिस्तान केखिलाफ मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक 73 मैचों में 92 शिकार किए हैं। 

हार्दिक पंड्या साथ ही टी20 एशिया कप इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा की बराबरी कर ली है। तीनों गेंदबाजों के खाते में 14-14 विकेट हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़