IND vs PAK Highlights: भारत ने पाकिस्तान को फिर किया चारों खाने चित, एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी बार हराया

IND vs PAK
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Sep 21 2025 6:29PM

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इस दौरान पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन साहिबजादा फरहान ने 58 रन बनाए।

रविवार को एशिया कप 2025 सुपर 4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दीएशिया कप 2025 में भारत की ये लगातार चौथी जीत हैवहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए जिसके जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की धमाकेदार पारियों की बदौलत भारत ने ये मुकाबाल जीत लियाभारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इस दौरान अभिषेकशर्मा ने सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली जबकि पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 2, फहीम और अबरार ने 1-1 विकेट झटका

 वहीं 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई हैदोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुईशुभमन गिल 28 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुएफहीम ने उन्हें आउट कियासूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही हारिस रउफ की गेंद पर आउट हो गएअभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में 74 रन की पारी खेलीअभिषेक को अबरार ने आउट कियासंजू सैमसन 17 गेंद में 13 रन ही बना सकेतिलक व्मा 19 गेंद में 30 रन और हार्दिक पंड्या 7 गेंद में सात रन बनाकर नाबाद लौटे 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को तीसे ओवर में पहला झटका लगा। फखर जमां 9 गेंद में 15 रन बनाकर हार्दिक पंड्या के शिकार बने। उसके बाद सईम अयूब 17 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। अयूब और फरहान के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 72 रन की साझेदारी हुई। हुसैन तलत 10 रन बनाकर कुलदीप यादव के शिकार बने। फरहान 45 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। सलमान आगा ने 13 गेंद में 17 तो फहीम ने 8 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।  

 वहीं भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है। जबकि जसप्रीत बुमराह इस मैच में सबसे महंगे साबित हुए।  

All the updates here:

Sep 22, 2025

00:03

भारत ने पाकिस्तान को दी मात

एशिया कप 2025 भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार पटखनी दी है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप सुपर4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्ता को 6 विकेट से मात दी। वहीं टीम इंडिया की एशिया कप में ये लगातार चौथी जीत है। 

Sep 21, 2025

23:52

IND vs PAK Live Score: भारत जीत के बेहद करीब

भारत को जीत के लिए 15 गेंदों में 12 रन की जरूरत है। फिलहाल भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन है। जबकि हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा पारी को बढ़ा रहे हैं। 

Sep 21, 2025

23:48

IND vs PAK Live Score: संजू सैमसन हुए आउट

भारत को चौथा झटका लगा है। हारिस रउफ ने संजू सैमसन को क्लीन बोल्ड करके भारत को चौथा झटका दिया है। संजू ने इस दौरान 17 गेंदों में 13 रन बनाए हैं।  

Sep 21, 2025

23:26

IND vs PAK Live Score: 74 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अभिषेक शर्मा आउट

अभिषेक शर्मा के रूप में भारत को तीसरा बड़ा झटका लगा है। उन्हें अबरार अहमद ने हारिस रउफ के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान अभिषेक ने 39 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली। 

Sep 21, 2025

23:16

IND vs PAK Live Score: भारत को दूसरा झटका

कप्तान सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है। सूर्या को हारिस रऊफ ने अबरार अहमद के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान सूर्या बिना खाता खोले ही आउट हो गए। 

Sep 21, 2025

23:12

IND vs PAK live Score: भारत को पहला झटका

शुभमन गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा है। गिल को फहीम अशरफ ने क्लिन बोल्ड किया। इस दौरान गिल को फिटनेस में कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल इस दौरान गिल अपनी फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 28 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। 

Sep 21, 2025

23:08

IND vs PAK Live Score: गिल-अभिषेक के बीच बेहतरीन साझेदारी

भारत के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के बीच बेहतरीन साझेदारी देखने को मिल रही है। दोनों ने अभी तक 100 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली है। फिलहाल भारत को जीत के लिए 62 गेंदों पर 67 रन की जरूरत है। IND- 105/0

Sep 21, 2025

23:00

IND vs PAK Live Score: अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी

बेहतरीन बल्लेबाजी.. अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तूफानी फिफ्टी पूरी की है। इस दौरान उन्होंने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है। 

Sep 21, 2025

22:57

IND vs PAK Live Score: गिल-अभिषेक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

भारत ने 8 ओवर में 96 रन बना लिए हैं। जबकि उसे अब जीत के लिए 72 गेंदों में 76रनों की जरूरत है। वहीं भारत की पारी को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा आगे बढ़ा रहे हैं। 

Sep 21, 2025

22:44

IND vs PAK Live Score: भारत का स्कोर 50 के पार

भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रन हो गया है। फिलहाल भारतीय पारी को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल आगे बढ़ा रहे हैं। भारत को जीत के लिए 90 गेंदों में 117 रन की जरूरत है। 

Sep 21, 2025

22:31

IND vs PAK Live Score: अभिषेक-गिल ने दिलाई अच्छी शुरुआत

भारत को अभिषेक-गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। वहीं टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 172 रन का टारगेट है। 

Sep 21, 2025

22:22

IND vs PAK Live Score: भारत की पारी शुरू

पाकिस्तान की इनिंग के बाद अब भारत की पारी शुरू हो गई है। जहां भारत के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल बतौर ओपनर बल्लेबाज उतरे हैं। 

Sep 21, 2025

21:59

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने भारत को दिया 172 रन का टारगेट

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाए हैं। 

Sep 21, 2025

21:50

IND vs PAK Live Score: नवाज हुए रन आउट, पाकिस्तान को पांचवां झटका

पाकिस्तान को पांचवां झटका मोहम्मद नवाज के रूप में लगा है। वह रन आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें गेंद डाली जिसके बाद वह रन लेने के लिए दौड़े और लापरवाही से क्रीज के बाहर घूम रहे थे जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने उन्हें रन आउट कर दिया।

Sep 21, 2025

21:27

IND vs PAK Live Score: शिवम दुबे ने फरहान को किया आउट

पाकिस्तान को साहिबजादे फरहान के रूप में चौथा झटका लगा है। जहां शिवम दुबे ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान फरहान ने 45 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। 

Sep 21, 2025

21:18

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान को तीसरा झटका


कुलदीप यादव ने हुसैन तलत को वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच आउट करा के पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया है। हुसैन ने इस दौरान 11 गेंद में 10 रन बनाए। फिलहाल पाकिस्तान का स्कोर-111/3

Sep 21, 2025

21:11

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार

12 ओवर के बाद भारत के खिलाफ पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार हो गया है। फिलहाल साहिबजादा फरहान और हुसैन तलत पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 

Sep 21, 2025

21:03

IND vs PAK Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता

शिवम दुबे ने सईम अयूब को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दी। इस दौरान शिवम ने सईम को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले अभिषेक शर्मा लगातार दो कैच छोड़ चुके थे। वहीं सईम ने इस दौरान 17 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। 

Sep 21, 2025

20:55

IND vs PAK Live Score: साहिबजादा फरहान का अर्धशतक

पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की है। इस दौरान उन्होंने अक्षर पटेल की छोटी गेंद पर सिक्स जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया है। 

Sep 21, 2025

20:49

IND vs PAK Live Score: सईम-फरहान के बीच पार्टनरशिप

पाकिस्तान के लिए सईम अयूब और साहिबजादा फरहान के बीच 38 गेंदों में 50 रनों की पार्टनरशिप हुई है। फिलहाल अभी तक पाकिस्तान को एक ही झटका लगा है। PAK- 83/1

Sep 21, 2025

20:38

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान के 50 रन पूरे

भारत के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान टीम का स्कोर 50 रन के पार हो गया है। फिलहाल पाकिस्तान की तरफ से क्रीज पर सईम अयूब और साहिबजादा फरहान की जोड़ी पारी को आगे बढ़ा रही है। 

Sep 21, 2025

20:17

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया है। उन्होंने फखर जमान  को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान फखर जमान ने 15 रन बनाए। फिलहाल, पाकिस्तान का स्कोर- 21/1

Sep 21, 2025

19:58

IND vs PAK Live Score: भारत-पाकिस्तान मुकाबला शुरू

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 सुपर-4 का मुकाबला शुरू हो गया है। जहां पहले बल्लेबाजी करने पाकिस्तान की टीम मैदान में उतरी है। वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत हार्दिक पंड्या कर रहे हैं। 

Sep 21, 2025

19:40

IND vs PAK Lives Score: भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग 11

भारत- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान),  संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती। 

पाकिस्तान- सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, अबरार अहमद।

Sep 21, 2025

19:32

IND vs PAK Live Score: भारत ने जीता टॉस

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

Sep 21, 2025

19:05

IND vs PAK Live Score: कुछ ही देर में टॉस

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का टॉस अब से कुछ ही देर 7.30 बजे होगा। मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।      

Sep 21, 2025

18:47

IND vs PAK Live Score: हार्दिक पंड्या की नजर चहल के रिकॉर्ड पर

इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर एक विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अगर वह ऐसा कर देंगे तो पंड्या क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल उनके 117 मैचों में 96 विकेट हैं। 

Sep 21, 2025

18:40

IND vs PAK Live Score: हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडिया और पाकिस्तान के बीच अभी तक 14 टी20 खेले गए हैं जिसमें से 11 मैच भारत ने तो वहीं पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं। 

Sep 21, 2025

18:37

IND vs PAK Live Score: भारत की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं बदलाव

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकते हैं। जहां ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था। अब उनकी वापसी तय मानी जा रही है। बता दें कि, ओमान के खिलाफ बुमराह और वरुण की जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला था। 

Sep 21, 2025

18:32

IND vs PAK Live Score: भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक भारत को अपने सभी मुकाबलों में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। 

अन्य न्यूज़