IND vs PAK: बारिश बनेगी भारत और पाकिस्तान मुकाबले में विलेन? दुबई के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट

Dubai International Stadium
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 21 2025 5:33PM

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी थी। वहीं अब सुपर-4 मुकाबले से पहले ही भारत को जीत का प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि वो अभी तक पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है।

आज यानी 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी थी। वहीं अब सुपर-4 मुकाबले से पहले ही भारत को जीत का प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि वो अभी तक पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है। लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि दुबई में मौसम कैसा रहेगा?

आमतौर पर यूएई में मौसम साफ रहता है और औसतन तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहता है। एक्यूवेदर के अनुसार भारत और पाकिस्तान सुपर-4 मैच के दौरान आसपास साफ रहेगा और तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैदान में बहुत ज्यादा उमस का स्तर ज्यादा रहने का अनुमान है। 

भारत-पाक मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए मैच पर मौसम का कोई प्रभाव नहीं पडे़गा, हालांकि, गर्मी खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है। 

वहीं दुबई की पिच की बात करें तो, ये काफी रहती है जिस कारण एशिया कप 2025 में अभी तक यहां कोई टीम 170 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। बल्लेबाज चाहे सेट भी हो जाएं, उनके लिए दुबई की पिच पर शॉट्स लगाना आसान नहीं होता। अभी तक पूरे टूर्नामेंट में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है और भारत-पाक मैच में भी स्पिनर्स अपनी फिरकी का जाल बुन सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़