IND vs PAK:पाक के सामने जल्दी ढह गया भारत का टॉप ऑर्डर, वायरल हो रहे मीम्स

IND vs PAK Team India Top order fail
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 2 2023 6:48PM

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और फिर शुबमन गिल अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं रोहित और कोहली को शाहीन अफरीदी ने पेविलयन भेजा।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और फिर शुबमन गिल अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं रोहित और कोहली को शाहीन अफरीदी ने पेविलयन भेजा। 

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के फेल होने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने दिग्गजों को काफी ट्रोल किया है। जिस कारण मीम्स की बाढ़ आ गई। 

शुरुआत में अच्छी लय में नजर आ रहे रोहित शर्मा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। उन्होंने 22 गेंदों में 11 रन ही बना पाए। उनके बाद विराट कोहली भी एक अच्छा शॉट लगाकर 7 गेंदों में 4 रन बनाकर शाहीन के शिकार बन गए। इसके बाद लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर भी कमाल करने में नाकामयाब रहे। वो 14 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद दबाव महसूस कर रहे शुबमन गिल भी 32 गेंदों में महज 10 रन बनाकर रऊफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़