IND vs SL 1st Test : पहले दिन का खेल समाप्त, बड़ी पारी से फिर चुके विराट, भारत 6 विकेट पर 357 रन

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए। भारत की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 29 रन बनाए हालांकि वह भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए। भारत की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 29 रन बनाए हालांकि वह भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। चेतेश्वर पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हनुमा विहारी ने मौके का फायदा उठाकर 58 रनों की पारी खेली। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। भारत ने हालांकि पांच रन के भीतर कोहली और विहारी के विकेट गंवाए जिसके बाद पंत और जडेजा ने शतकीय साझेदारी करके मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद में स्टेडियम पहुंचे लगभग पांच हजार दर्शकों का पंत ने खूब मनोरंजन किया जिन्होंने श्रीलंका के औसतम आक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने एंबुलदेनिया पर मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा। वह लगभग डेढ़ सत्र में ही अपने पांचवें टेस्ट शतक के करीब पहुंच गए लेकिन अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेल रहे सुरंगा लकमल (63 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए। पंत अपने 29वें टेस्ट में पांचवीं बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए।That's Stumps on Day 1 of the 1st Test.#TeamIndia 357/6 after 85 overs. Rishabh Pant and Ravindra Jadeja together added 104 runs on the board.
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
Pant 96
Jadeja 45*
Scorecard - https://t.co/c2vTOXAx1p #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/pXSRnSXBsh
इसे भी पढ़ें: क्रिकेट के लिए बेहद दुखद दिन! ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रोड मार्श का निधन
एंबुलदेनिया श्रीलंका के गेंदबाजों में सबसे अधिक प्रभावी नजर आए। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को समय समय पर परेशान किया लेकिन अधिक सफलता हासिल नहीं कर पाए। इससे पहले कोहली ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो पर सीधे चौके के साथ शुरुआत की। वह 76 गेंद में 45 रन की पारी के दौरान अच्छी लय में दिखे। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके जड़े और इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में आठ हजार रन भी पूरे किए। एंबुलदेनिया की लेग साइड पर पिच होकर स्पिन होती गेंद को हालांकि कोहली चूक गए और गेंद ने उनके आफ स्टंप के बेल्स गिरा दिए। इसके बाद स्टेडियम में कुछ देर के लिए एकदम सन्नाटा सा पसर गया। ऐसा लग रहा था कि विहारी बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन वह तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो की आफ साइड के बाहर की गेंद पर कड़ा प्रहार करने की कोशिश में गेंद को विकेटों पर खेल गए। विहारी ने अपनी पारी में पांच चौके मारे।
अन्य न्यूज़













