ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर लगा जुर्माना, वनडे में धीमी ओवरगति के लिए मिली सजा

India women Cricket Team
प्रतिरूप फोटो
BCCI Women
Kusum । Sep 23 2025 1:49PM

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में धीमी ओवरगति के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इससे पहले दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का दस फीसदी जुर्माना लगा था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में धीमी ओवरगति के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर मंगलवार को मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इससे पहले दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का दस फीसदी जुर्माना लगा था। 

तीसरे वनडे में मेजबान भारत को स्मृति मंधाना के 125 रन के बावजूद 43 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज 2-1 सी जीती। 

आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय पैनल की मैच रैफरी जीएस लक्ष्मी ने भारतीय टीम पर जुर्माना लगया जो निर्धारित समय पर लक्ष्य से दो ओवर पीछे थी। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि, धीमी ओवर के अपराध के संबंध में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।  

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सजा स्वीकार कर ली जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। तीसरे मैच में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधआना ने इतिहास रचा था। अगर भारतीय टीम मैच जीत गई होती तब तो सोने पर सुहागा होता। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़