इंग्लैंड में इतिहास नहीं रच पाई भारतीय महिला क्रिकेट टीम, 5 रन से हारा भारत

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 5 2025 1:00PM

भारत को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 6 रन की जरूरत थी जिसे लगाने में हरमनप्रीत कौर असफल रही। हरमनप्रीत कौर ने छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन वह लंबा शॉट नहीं लगा पाई और लॉरेन बेल का शिकार बन गईं। जिससे भारत इंग्लैंड में इतिहास रचने से चूक गया। भारत ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच अपने नाम किए थे।

इंग्लैंड की विमेंस टी20 टीम ने 5 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को 5 रन से हरा दिया। भारत को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 6 रन की जरूरत थी जिसे लगाने में हरमनप्रीत कौर असफल रही। हरमनप्रीत कौर ने छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन वह लंबा शॉट नहीं लगा पाई और लॉरेन बेल का शिकार बन गईं। जिससे भारत इंग्लैंड में इतिहास रचने से चूक गया। भारत ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच अपने नाम किए थे। 

भारतीय टीम अगर तीसरा मैच भी जीत लेती तो 19 साल में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लेती। पहली बार 2 या उससे ज्यादा मैच की सीरीज भी अपने नाम कर लेती। अब उसे सीरीज जीतने के लिए कम से कम अगले मैच तक इंतजार करना होगा। भारत और इंग्लैंड चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से खेला जाएगा। 

भारत को तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के लिए 172 रन का लक्ष्य मिला था। स्मृति मंधाना जब तक क्रीज पर मौजूद थीं तब तक उसके जीतने की 100 प्रतिशत संभावना लग रही थी। लेकिन 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर मंधाना को पवेलियन लौटना पड़ा और उस दौरान टीम का स्कोर 3 विकेट पर 131 रन था। हालांकि, बाद में भारतीय टीम 27 गेंद में 41 रन नहीं बना पाई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़