IND W vs ENG W: ऋचा घोष ने इंग्लैंड के खिलाफ रचा इतिहास, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया। ब्रिस्टल में खेले गए मुकाबले में घोष ने 20 गेंदों में 32 रन की तेजतर्रार पारी खेली और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया। ब्रिस्टल में खेले गए मुकाबले में घोष ने 20 गेंदों में 32 रन की तेजतर्रार पारी खेली और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
ऋचा घोष की विस्फोटक पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए। ऋचा के अलावा जेमिमा रॉड्रिग्ज(63) और अमनजोत कौर (63*) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।
ऋचा घोष ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके लगाए। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए। आरसीबी की विकेटकीपर बल्लेबाज महिला टी20 इंटरनेशनल में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 1000 या ज्यादा रन पूरे किए।
वहीं ऋचा सबसे कम गेंदों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाली दूसरे महिला बल्लेबाज हैं। आईएसएल ऑफ मैन की लुसी बार्नेट के नाम रिकॉर्ड दर्ज है जिन्होंने ऋचा को दो कम गेंदों में ये कारनामा किया।
अन्य न्यूज़












