भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान को एक और झटका, ICC ने सिदरा अमीन को लगाई फटकार

सिदरा अमीन को भारत के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप मैच के दौरान आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए आईसीसी ने फटकार लगाई है और उनके खाते से एक डिमेरिट अंक जुड़ गया है। आईसीसी ने कहा कि, सिदरा को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
पाकिस्तान की बल्लेबाज सिदरा अमीन को भारत के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप मैच के दौरान आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए आईसीसी ने फटकार लगाई है और उनके खाते से एक डिमेरिट अंक जुड़ गया है।
अमीन ने रविवार को भारत के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में 81 रन की पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई क्योंकि उनकी टीम भारत द्वारा दिए गए 247 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 159 रन पर ही सिमट गई। और 88 रन से भारत से हार गई।
वहीं इस दौरान आईसीसी ने कहा कि, सिदरा को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। ये उल्लंघन अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदान उपकरणों या खेल के दौरान इस्तेमाल होने वाली किसी चीज के अनादर से संबंधित है।
बता दें कि, पाकिस्तान की पारी के दौरान 40वें ओवर के समय जब स्नेह राणा ने उन्हें आउट किया तो उन्होंने जोर से बल्ला पिच पर मारा। आईसीसी ने कहा कि इसके साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है और ये 24 महीने की अवधि में उनका पहला उल्लंघन था। आईसीसी के मुताबिक अमीन ने इस उल्लंघन और एमिरेट्स आईसीसी मैच रेफरी के अंतर्राष्ट्रीय पैनल के सदस्य शैंड्रा फ्रिट्ज द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया है इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
अन्य न्यूज़











