IND w vs SA w: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND w vs SA w
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 9 2025 4:19PM

महिला वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। फिलहाल, भारत की नजरें इस मैच को जीतनेपर होंगी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला गुरुवार को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। फिलहाल, भारत की नजरें इस मैच को जीतनेपर होंगी। 

इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका और फिर पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया था। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका को पहले मैच में इंग्लैंड ने करारी शिकस्त दी थी। वहीं दूसरे मैच में उसने न्यूजीलैंड को हराया था। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस वर्ल्ड कप में भारत के सामने ये पहली बड़ी चुनौती है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी। 

साउथ अफ्रीका- लौरा वोल्वार्ड्ट, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मारिजन कप्प, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेके बॉश, तुमी सेखुखुने, सुने लुस।

All the updates here:

अन्य न्यूज़