साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह, सरफराज खान की अनदेखी

Sarfaraz Khan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 21 2025 3:23PM

हाल ही में अपना वजन घटाने वाले सरफराज खान को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया है। मुंबई के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी के साथ गजब खेला चल रहा है। पहले बेंच पर बैठाया गया फिर भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया। अब इंडिय के लिए भी चयन नहीं हो रहा है।

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों  के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान हो गया है। चोट से उबर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं साई सुदर्शन को उपकप्तान बनाया गया है। अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे को भी चुना गया है। दूसरे मैच में केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और ध्रुव जुरेल समेत भारतीय टेस्ट टीम के ज्यादातर नियमित सदस्य खेलते हुए दिखेंगे। 

बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दोनों मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में आयुष म्हात्रे के अलावा हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर और सारांश जैन जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। दूसरे मैच में अभिमन्यु ईश्वरन और ऋतुराज गायकवाड़ को भी चुना गया है। खलील अहमद भी टीम में हैं। पहला मैच 30 अक्तूबर से 2 नवंबर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा। 

ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में चोट लग गई थी। उनका पैर टूट गया था। इसके कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखे थे। 


सरफराज खान की अनदेखी

वहीं हाल ही में अपना वजन घटाने वाले सरफराज खान को इस सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। मुंबई के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी के साथ गजब खेला चल रहा है। पहले बेंच पर बैठाया गया फिर भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया। अब इंडिय के लिए भी चयन नहीं हो रहा है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान के दौरान जब अजीत अगरकर से सरफराज खान को नहीं चुने जाने को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा था कि, सरफराज फिट नहीं हैं। अगरकर अब चोट का भी बहाना नहीं दे सकते, क्योंकि सरफराज पूरी तरह फिट हैं। और रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। उन्होंने मुंबई के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहले राउंड में 42 और 32 रन बनाए थे। 

हालांकि, सरफराज खान की जगह आयुष म्हात्रे जैसे युवा खिलाड़ी को मौका मिला है। भारतीय टीम को आगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टीम में भी सरफराज के चुने जाने की संभावना कम है। 

पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम

ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कम्बोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम

ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़