Asia Cup 2025 में भारत की दूसरी जीत, पाकिस्तान को 7 विकेट से दी पटखनी

Team India
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Sep 14 2025 11:42PM

एशिया कप 2025 में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल की है। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी है। इस मैच में भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं अब भारत को 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलना है।

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल की है। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी है। इस मैच में भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं अब भारत को 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलना है।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन कप्तान सलमान अली का ये फैसला गलत साबित हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सईम अयूब ने तीन विकेट झटके।

वहीं 128 रनों का टारगेट चेज करते हुए भारत की शुरुआत बेहतरीन रही। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने छक्के से शुरुआत की। हालांकि, भारत को दूसरे ओवर में शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। गिल ने इस दौरान 7 गेंद में 10 रन बनाए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 13 गेंद में 31 रन बनाए। सईम ने सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। तिलक वर्मा 31 गेंद में 31 रन बनाकर सईम का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए जबकि शिवम दुबए ने 7 गेंद में 10 रन बनाए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़