Asia Cup 2025 के लिए भारत फेवरिट? पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने दिया ये जवाब

Asia Cup 2025
प्रतिरूप फोटो
ICC
Kusum । Sep 9 2025 4:43PM

भारत को एशिया कप के लिए खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पिछली बार की विजेता टीम भी भारत ही है। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब भी भारतीय टीम ने 8 बार जीते हैं। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को भारत को टूर्नामेंट की फेवरिट टीम कहना अच्छा नहीं लगा।

एशिया कप के लिए भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पिछली बार की विजेता टीम भी भारत ही है। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब भी भारतीय टीम ने 8 बार जीते हैं। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को भारत को टूर्नामेंट की फेवरिट टीम कहना अच्छा नहीं लगा। दरअसल, एशिया कप के आगाज से पहले सभी 8 टीमों की कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी टीम असल में फेवरिट नहीं होती। 

मंगलवार, 9 सितंबर को एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में आगाज होने जा रहा है। उद्धाघटन मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच है। भारत अपना पहला मुकाबला बुधवार को मेजबान यूएई से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा। हालांकि, जिस मैच पर दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजर रहेगी, वो है रविवार को होने वाला भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ-साफ कहा कि 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में टीम अपनी आक्रामकता पर लगाम नहीं लगाएगी। उन्होंने कहा, मैदान पर आक्रामकता हमेशा रहती है। अगर आपको जीतना है तो इसके बिना काम नहीं चल सकता। 

जब पाकिस्तानी कप्तान से आक्रामकता से जुड़ा यही सवाल किया गया तो आगा ने कहा कि वह किसी को दिशा-निर्देश नहीं देते हैं। अगर कोई आक्रामक होना चाहता है तो ये उसका फैसला है। 

पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि, तेज गेंदबाज स्वाभाविक रूप से आक्रामक होते हैं और आप उनसे ये चीज नहीं छीन सकते। आक्रामकता से ही तो वे चलते हैं। जो कोई भी मैदान पर आक्रामकता दिखाना चाहता है तो वह ऐसा करने के लिए तब तक स्वतंत्र है जब तक ये खेल भावना के दायरे में रहे। मेरी तरफ से कोई रिस्ट्रिक्शन नहीं है। 

वहीं सलमान आगा ने फेवरिट को लेकर कहा कि, मैं नहीं समझता कि सच में फेवरिट जैसा कुछ होता है। टी20 क्रिकेट में एक या दो घंटे में कुछ भी नहीं बदल सकता। किसी खास दिन, आपको बस अच्छा क्रिकेट खेलना होता है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़