Women World Cup 2022 | सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया से जीतना होगा मैच

महिला विश्व कप 2022 में रेस में बनें रहने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया से जीतना होगा। शुरूआत में विकेट गवाने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने एक सम्मानजनग टारगेट पेश किया है। टारगेट बनाने में भारत की महिला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
महिला विश्व कप 2022 में रेस में बनें रहने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया से जीतना होगा। शुरूआत में विकेट गवाने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने एक सम्मानजनग टारगेट पेश किया है। टारगेट बनाने में भारत की महिला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत की बल्लेबाजी समाप्त हो गयी हैं और भारत ने 50 ओवरों में 277/7 बनाये हैं। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 278 रन बनाने होंगे। भारत ऑकलैंड के ईडन पार्क में 6 बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेल रहा हैं और आज भारत को सेमीफाइन की रेस में आने के लिए यह मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: महंगाई अभी और बढ़ेगी! राहुल गांधी बोले- सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए
हरमनप्रीत कौर ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा, महिला विश्व कप में उन्होंने अपनी तीसरी फिफ्टी लगायी। हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका साथ ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने दिया। दोनों ने 47 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 19 मार्च को गेंदबाजी का विकल्प चुनने के बाद भारत ने अपनी टीम के साथ पारी को समाप्त किया। हरमनप्रीत विश्व कप में सनसनीखेज फॉर्म में हैं, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जिताने वाला शतक बनाया है।
इसे भी पढ़ें: मनीष तिवारी बोले- 2014 से 39 चुनावों में मिली हार, कांग्रेस का विचार अब विलुप्त होता नजर आ रहा है
कप्तान मिताली राज और बाएं हाथ की यास्तिका भाटिया ने तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। भारत ने अपने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा डार्सी ब्राउन की गेंद से आज शुरूआत में ही पवेलियन लौट गये।
Innings Break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 19, 2022
Solid show by #TeamIndia to post 2⃣7⃣7⃣/7⃣ on the board! 👏 👏 #CWC22 | #INDvAUS
6⃣8⃣ for captain @M_Raj03
5⃣9⃣ for @YastikaBhatia
5⃣7⃣* for vice-captain @ImHarmanpreet
3⃣4⃣ for @Vastrakarp25
Over to our bowlers now. 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/SLZ4bayb4f pic.twitter.com/EAqhkwqL4O
अन्य न्यूज़













