Indore ODI में भारत की हार, न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, गिल ने बताई आगे की योजना

Shubman Gill
प्रतिरूप फोटो
ANI
Ankit Jaiswal । Jan 20 2026 9:37PM

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भविष्य की रणनीति का खुलासा करते हुए 2027 विश्व कप के लिए युवाओं को मौके देने की बात कही है। डैरिल मिचेल के शतक ने न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई, जबकि विराट कोहली का संघर्ष भारत को हार से नहीं बचा सका।

इंदौर में खेले गए निर्णायक मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट हलकों में निराशा साफ नजर आई। घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में भारत को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज़ 1-2 से न्यूजीलैंड के नाम हो गई।

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। मौजूद जानकारी के अनुसार, डैरिल मिचेल ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाज़ों पर दबाव बनाते हुए शानदार शतक जड़ा और पूरी सीरीज़ में भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने रहे। भारतीय गेंदबाज़ों ने बीच के ओवरों में वापसी की कोशिश की, लेकिन अंतिम ओवरों में रन गति पर पूरी तरह लगाम नहीं लगा सके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खास नहीं रही, लेकिन विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और अपना 85वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका। नतीजतन, भारतीय टीम 296 रन पर सिमट गई और यह मुकाबला हाथ से निकल गया।

यह हार ऐतिहासिक भी रही, क्योंकि यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत में कोई वनडे सीरीज़ जीती है। मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए आत्ममंथन की बात कही। उन्होंने कहा कि पहला मैच जीतने के बाद सीरीज़ इस तरह गंवाना निराशाजनक है और कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है।

गिल ने विराट कोहली की बल्लेबाज़ी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका फॉर्म टीम के लिए हमेशा सकारात्मक संकेत रहता है। साथ ही, उन्होंने हर्षित राणा की बल्लेबाज़ी की भी सराहना की, जिन्होंने निचले क्रम में दबाव के बावजूद उपयोगी योगदान दिया। तेज़ गेंदबाज़ों के प्रदर्शन को लेकर भी कप्तान संतुष्ट नजर आए।

2027 वनडे विश्व कप की तैयारी के संदर्भ में गिल ने युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को मौके देने की रणनीति पर भी बात की। उनके अनुसार, टीम प्रबंधन नितीश को पर्याप्त ओवर और मैच समय देना चाहता है ताकि सही संयोजन और उनकी गेंदबाज़ी-बल्लेबाज़ी की उपयोगिता को परखा जा सके।

इस बीच, सीरीज़ के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए डैरिल मिचेल ने भारत में सीरीज़ जीत को खास बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान पर फोकस रखते हुए साझेदारियां बनाना न्यूजीलैंड की सफलता की सबसे बड़ी वजह रही और टीम के तौर पर यह जीत यादगार है।

यह सीरीज़ भारतीय टीम के लिए चेतावनी की तरह देखी जा रही है, जहां बड़े स्कोर, दबाव में बल्लेबाज़ी और सही संयोजन जैसे मुद्दों पर फिर से काम करने की जरूरत साफ दिखाई दी और यही बातें आने वाले समय में टीम की दिशा तय करेंगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़