IND vs WI: विराट कोहली के इस खास रिकॉर्ड पर तिलक वर्मा की नजर, तीसरे टी20 मुकाबले में तोड़ सकते हैं

Tilak Verma will break Virat Kohli record
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 10 2023 3:28PM

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने अभी तक के तीनों मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। उनके पास विराट कोहली का खास रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।

मौजूदा समय में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जहां अभी तक सीरीज में विंडीज 2-1 से आगे है। वहीं बाकी के दो बचे हुए मुकाबले दोनों टीमों के बीच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। इसके साथ ही टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने अभी तक के तीनों मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। उनके पास विराट कोहली का खास रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। 

तिलक के पास नंबर 1 बल्लेबाज बनने का मौका 

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के तीन मुकाबलों में अभी तक तिलक वर्मा के बल्ले से 139 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 39, दूसरे में 51 और तीसरे मुकाबले में नाबाद 49 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वो भारत के लिए द्विपक्षीय टी 20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। अगर उन्हें पहले नंबर पर काबिज होना है तो इस सीरीज के आखिरी दो मैचों में उन्हें 93 रन बनाने होंगे। ऐसा करते ही वो भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में विराट कोहली को पछाड़ कर पहले नंबर के बल्लेबाज बन जाएंगे। 

बता दें कि, भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। जिन्होंने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 231 रन जड़े थे। जबकि दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। उन्होंने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 224 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर ईशान किशन का नाम है। किशन ने जून 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 206 रन जड़े। वहीं चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं जो साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 153 रन जड़ चुके हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़