IND W vs ENG W: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने किए महाकाल के दर्शन, देखें वीडियो

Womens cricket team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 15 2025 1:15PM

भारतीय महिलाओं ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 88 रन के बड़े अंतर से हराया। हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया की गाड़ी पटरी से उतर गई। भारतीय टीम को अक्तूबर को साउथ अफ्रीका और 12 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीत से अपना अभियान शुरू किया था। भारतीय महिलाओं ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 88 रन के बड़े अंतर से हराया। हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया की गाड़ी पटरी से उतर गई। भारतीय टीम को अक्तूबर को साउथ अफ्रीका और 12 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 विकेट से हार झेलनी पड़ी। 

भारतीय टीम का महिला विश्व कप में अब अगला मुकाबला रविवार 19 अक्तूबर 2025 को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड से होना है। इंग्लैंड की टीम महिला वर्ल्ड कप2025 की अंक तालिका में अभी दूसरे नंबर पर है। उसने 3 मैच खेले हैं औ सभी जीते हैं। भारतीय टीम चौथे नंबर पर है। उसने 4 मैच खेले हैं और उसके 4 अंक हैं। 

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की अंक तालिका में अपनी जगह मजबूत करने को लेकर इंग्लैंड के खिलाफ भारत का मुकाबला अहम है। भारत और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच माना जा रहा है। ये मैच टूर्नामेंट के नॉकआउट समीकरण तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। 

इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम ने महाकाल का आशीर्वाद लिया। भारतीय टीम 15 अक्तूबर की तड़के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन दिए। खिलाड़ियों और अन्य सदस्यों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया और टीम की जीत के लिए प्रार्थना की। 

टीम की महाकाल दर्शन वाली तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं। फैंस लगातार खिलाड़ियों की आस्था की सराहना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा, बाबा का आशीर्वाद मिला है, अब जीत तय है। वीडियो में दिख रहा है कि पूरी टीम ने आरती के बाद महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और मंदिर के पुजारियों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़