दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करने उतरेगी भारतीय महिला टीम

India Women vs South Africa Women

भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में वापसी करने उतरेगी।भारत की यह पिछले 12 महीनों में पहली श्रृंखला थी और वह इसके लिये तैयार नहीं दिखी। उसने तीसरे और चौथे वनडे में प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया लेकिन पहले और पांचवें वनडे में बल्लेबाज नहीं चल पाये थे।

लखनऊ। एकदिवसीय श्रृंखला में करारी शिकस्त झेलने वाली भारतीय महिला टीम को शनिवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अगर दक्षिण अफ्रीका से पार पाना है तो उसे हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मिताली राज की अगुवाई वाली वनडे टीम दूसरे मैच में नौ विकेट की जीत को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इकाई के रूप में प्रदर्शन करने में असफल रही। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरी श्रृंखला में लय में दिखी और इसे वह सबसे छोटे प्रारूप में भी बरकरार रखने की कोशिश करेगी। भारत की यह पिछले 12 महीनों में पहली श्रृंखला थी और वह इसके लिये तैयार नहीं दिखी। उसने तीसरे और चौथे वनडे में प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया लेकिन पहले और पांचवें वनडे में बल्लेबाज नहीं चल पाये थे।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम का हुआ ऐलान, सूर्यकुमार यादव को मिला मौका

जेमिमा रोड्रिग्स रन बनाने के लिये जूझती रही और ऐसे में भारत को युवा शेफाली वर्मा की कमी खली। पिछले साल टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन वाली यह 17 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि अब शीर्ष क्रम में वापसी करेगी। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी केवल एक अच्छी पारी खेल पायी थी और उन्हें भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। भारत को उम्मीद रहेगी कि कप्तानी में बदलाव से उसका भाग्य भी बदलेगा। हरमनप्रीत कौर आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहेगी। उन्होंने वनडे श्रृंखला में 160 रन बनाये और वह अच्छी लय में दिख रही है। हरलीन देओल और ऋचा घोष मध्यक्रम में मौकों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगी। वनडे में भारत की गेंदबाजी अनुभवी झूलन गोस्वामी पर काफी निर्भर रही। स्पिनरों में राजेश्वरी गायकवाड़ (आठ विकेट) को छोड़कर कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ पाया जो कि टीम की हार का एक प्रमुख कारण रहा। लेग स्पिनर पूनम यादव और स्पिन आलराउंडर दीप्ति शर्मा को उनके लचर प्रदर्शन के कारण पांचवें वनडे से बाहर कर दिया गया था। ये दोनों छोटे प्रारूप में वापसी करने की कोशिश करेंगी। तेज गेंदबाजी विभाग में अरुंधति रेड्डी और मानसी जोशी पर जिम्मा होगा लेकिन मोनिका पटेल और सिमरन दिल बहादुर पर भी नजरें टिकी रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से हटी इंडोनेशियाई और तुर्की टीम, BWF ने दी जानकारी

जहां तक दक्षिण अफ्रीका का सवाल है तो उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज लिजेल ली ने चार मैचों में 288 रन बनाये जिसमें नाबाद 83, चार, नाबाद 132 और 69 रन की पारियां शामिल हैं। वह फिर से अपना दबदबा बनाये रखने की कोशिश करेगी। ली को मिगनॉन डु प्रीज (166 रन) ओर लौरा वॉलवार्ट (154 रन) से अच्छा सहयोग मिला और वे फिर से भारतीय आक्रमण की परीक्षा लेना चाहेंगी। तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल और टुमी सेखुखुने दक्षिण अफ्रीका की सबसे सफल गेंदबाज रही। मारिजान कैप और नाडिन डि क्लर्क का भी उन्हें अच्छा सहयोग मिला था। टीमें इस प्रकार हैं : भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेट-कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर), आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर। दक्षिण अफ्रीका : सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, लौरा वॉलवार्ट, त्रिशा चेट्टी, सिनालो जेटा, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजान कैप, नोंडिमिसो सांगेज, लिजेल ली, एनेके बॉश, फेय ट्यूनेक्लिफ, नॉनकुलुलेको मलाबा, मिगनॉन डु प्रीज, नाडिन डि क्लर्क, लारा गुडॉल, टुमी सेखुखुने। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़