INDW vs SLW: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

INDW vs SLW
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 30 2025 3:15PM

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो गया है। वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। बता दें कि, भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट के संयुक्त मेजबान है।

आज से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो गया है। वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। बता दें कि, भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट के संयुक्त मेजबान है। 

वहीं हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टूर्नामेंट में विजयी आगाज पर नजर है। भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं भारतीय महिला टीम अभी तक दो बार उपविजेता रही है। जबकि श्रीलंकाई टीम ने आठ साल के अंतराल के बाद महिला वर्ल्ड कप में वापसी की है। 

टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, हम भी पहले गेंदबाजी करने की सोच रहे थे। पिच बहुत अच्छी लग रही है। उम्मीद है कि हम अच्छा स्कोर बनाएंगे। सभी खिलाड़ी फिट हैं। हम तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर रहे हैं। स्मृति मंधाना हमेशा बेहतरीन रही हैं। उम्मीद है कि वह आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी। 

श्रीलंका- चामरी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़