रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया की कप्तानी गंवा सकते हैं हिटमैन

रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम के कप्तान के पद से हटाया जा सकता है। जिसके बाद अगले महीने से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए किसी नए कप्तान को चुनने का फैसला किया है। ऐसे में अब देखना होगा कि रोहित इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा रहते हैं या नहीं। आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
आईपीएल 2025 के बीच रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम के कप्तान के पद से हटाने और अगले महीने शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए किसी नए कप्तान को चुनने का फैसला किया है। ऐसे में अब देखना होगा कि रोहित इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा रहते हैं या नहीं। आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड चयनकर्ताओं के फैसले का समर्थन करेगा। ये बदलाव की जरूरत या उम्रदराज खिलाड़ियों को बाहर करने की वजह से नहीं बल्कि रोहित के प्रदर्शन और लाल गेंद वाले क्रिकेट में उनके फॉर्म के आधार पर लिया गया कदम है। पता चला है कि 38 वर्षीय रोहित भारत की वनडे योजनाओं में बने रहेंगे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित की सफलता के बाद बोर्ड इंग्लैंड दौरे पर रोहित को कप्तान बनाने के लिए उत्सुक था। रोहित ने भी हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट बियान्ड 23 में इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ आक्रमण की अगुवाई करने को लेकर अपनी उत्सुकता के बारे में बात की थी। चयनकर्ताओं ने पिछले महीने भारतीय टेस्ट टीम में रोहित के भविष्य को लेकर कई चर्चाएं की थीं और बीसीसीआई के साथ अपना दृष्टिकोण साझा करने से पहले मंगलवार को मुंबई में भी इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया था।
अन्य न्यूज़












