World Cup की हार के बाद Australia से बदला लेने उतरेगी भारतीय टीम, SKY की कप्तानी में युवा खिलाड़ी चटाएंगे धूल

ind vs aus
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 22 2023 11:17AM

इस टी 20 सीरीज में कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। वनडे वर्ल्ड कप में हर की बुरी यादों को भूलाकर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर को मैदान में उतरेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आयोजन किया जाना है।

इस टी 20 सीरीज में कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी।

विशाखापत्तनम में होगा पहला मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाना है। वाय.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-व्हिडीसीए क्रिकेट मैदान पर होने वाला यह मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।

यशस्वी और ऋतुराज करेंगे ओपनिंग

इस टूर्नामेंट में यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड ओपनिंग बैट्समैन होंगे। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को उतारा जाएगा। इससे पहले एशियाई गेम्स के दौरान भी टॉप 3 में इन्हीं तीन खिलाड़ियों को जगह दी गई थी। मिडिल ऑर्डर में सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इसके बाद ईशान किशन या जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है। मैच में दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक पर विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी भी होगी। छठे नंबर पर आईपीएल स्टार रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है। 

बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजी में अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इसके अलावा आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह भी गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करते दिखेंगे। बता दें कि टीम में प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल किए गए हैं। हालांकि उन्हें मौका दिया जाएगा या नहीं इस पर संदेह बना हुआ है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़