INDvsAus: दूसरा मैच इंदौर में शुरू, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम, Cummins-Bumrah को नहीं मिली जगह

ruturaj and shubman
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Sep 24 2023 1:49PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच शुरू हो गया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच शुरू हो गया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। अगर भारतीय टीम लगातार दूसरे वनडे मैच को भी जीत जाती है तो सीरीज पर कब्जा करने में सफल होगी। हालांकि दूसरी मैच में जसप्रीत बुमराह भाग नहीं ले रहे हैं। जसप्रीत बुमराह पारिवारिक कारणों के चलते टीम का हिस्सा नहीं है। मुकेश कुमार को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में जगह मिली है। वहीं मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस को टीम में जगह नहीं दी गई है।

इन खिलाड़ियों को देना होगा ध्यान
इस मैच में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों पर हासिल नजर रहने वाली है। वर्ल्ड कप सीरीज पहले श्रेयस अय्यर पर नजर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर सिर्फ 8 गेंदे खेलने के बाद रन आउट हो गए थे ऐसे में जरूरी है कि वर्ल्ड कप से पहले वह फॉर्म में लौटे और इस मैच में अपने बल्ले से धुआंधार खेल दिखाएं। दरअसल श्रेयस अय्यर पीठ में अकड़न के कारण लंबे अर्से से मैच नहीं खेल सके हैं। ऐसे में विश्व कप से पहले उनका फॉर्म में लौटना बेहद जरुरी है।

ये है दोनों टीमों का प्लेइंग स्कवाड

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन

All the updates here:

अन्य न्यूज़