INDW vs NZW: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल के लिए जंग, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND W vs NZ W 2
प्रतिरूप फोटो
BCCI Women
Kusum । Oct 23 2025 3:33PM

भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच वर्ल्ड कप 2025 का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है। जहां न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। अमनजोत की जगह जेमिमा को मौका मिला है।

नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच वर्ल्ड कप 2025 का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है। जहां न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। अमनजोत की जगह जेमिमा को मौका मिला है। दोनों टीमें आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में आमने-सामने हैं क्योंकि जो भी टीम यहां जीतेगी वह सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी। 

फिलहाल, अंक तालिका में दोनों ही टीमों के 4-4 अंक हैं लेकिन भारत का नेट रन रेट 0.526 है जबकि न्यूजीलैंड का -0.245 है। किसी भी टीम की जीत पूल स्टैंडिंग में नाटकीय बदलाव कर सकती है। 

ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। अगर न्यूजीलैंड इस मैच में हार जाती है तो उसका वर्ल्ड कप का अभियान खत्म हो जाएगा। जबकि भारत अगर ये मैच गंवाती है तो उसके पास सिर्फ एक मौका और रहेगा। 

भारत न्यूजीलैंड से हारने पर भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है। लेकिन उसे इंग्लैंड पर निर्भर रहना होगा और उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड टीम न्यूजीलैंड को हरा दे। इसके बाद भारत अगर बांग्लादेश को हरा देता है तो भारत और जीत के आधार पर न्यूजीलैंड को पछाड़कर शीर्ष चार में पहुंच जाएगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर। 

न्यूजीलैंड- सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईन कार्सन। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़