IPL 2022: क्या प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी कोलकाता ? एक छोटी सी गलती भी टीम को पड़ सकती है भारी

Shreyas Iyer
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

दो खिताफ जीत चुकी केकेआर ने साल 2021 में खेले गए आईपीएल मुकाबलों में ईयोन मार्गन की रणनीति के दम पर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम फीकी लग रही है। केकेआर ने मौजूदा सत्र में अभी तक 9 मैच खेले हैं।

मुंबई। क्रिकेटप्रेमियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का त्योहार चल रहा है। ऐसे में टीमों के ऊपर बेहतरीन प्रदर्शन करने का काफी ज्यादा दबाव रहता है और टीमें अपनी पूरी जी-जान लगा कर खेलती हैं। लेकिन उनकी एक गलती कई बार उन्हें काफी ज्यादा भारी पड़ जाती हैं। आईपीएल 2021 की उपविजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की हालत भी काफी नाजुक लग रही है। ऐसे में अगर टीम ने एक भी गलती की तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022: गायकवाड़ और कोंवे की रिकॉर्ड साझेदारी से चेन्नई ने सनराइजर्स को हराया, 5 हार के बाद जीत की तलाश में केकेआर 

दो खिताफ जीत चुकी केकेआर ने साल 2021 में खेले गए आईपीएल मुकाबलों में ईयोन मार्गन की रणनीति के दम पर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम फीकी लग रही है। केकेआर ने मौजूदा सत्र में अभी तक 9 मैच खेले हैं और अगर अब टीम से कोई एक चूक भी हो गई तो टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

क्या प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी KKR ?

मौजूदा सत्र में केकेआर की शुरुआत काफी शानदार रही। शुरुआती 4 मैचों में केकेआर को 3 मैच में सफलता मिली और फिर टीम ने लगातार पांच मैच गंवा दिए। ऐसे में टीम के पास महज 5 मैच बचे हुए हैं, जिनमें उन्हें उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करने की जरूरत होगी और अगर टीम बचे हुए मैचों में से एक भी मैच हार जाती है तो फिर 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी। ऐसी स्थिति में फिर केकेआर के प्लेऑफ से बाहर होने की प्रबल संभावनाएं हैं। 

इसे भी पढ़ें: चेन्नई के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, धोनी के कप्तान बनते ही CSK ने पकड़ी रफ्तार, समझे गणित 

प्वाइंट टेबल में केकेआर 6 प्वाइंट्स के साथ 8वें स्थान पर काबिज है और टीम का -0.006 है। ऐसी स्थिति में केकेआर को न सिर्फ विरोधी टीमों के खिलाफ मुकाबले को जीतना होगा बल्कि जीत का अंतर भी बड़ा होना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़