चेन्नई के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, धोनी के कप्तान बनते ही CSK ने पकड़ी रफ्तार, समझे गणित

csk
अंकित सिंह । May 2 2022 3:30PM

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी भी प्ले ऑफ मैं जगह पानी का अच्छा मौका है। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनते ही चेन्नई ने अब तक की मजबूत टीम कही जा रही सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। इसके बाद से चेन्नई के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार है।

चेन्नई ने अब तक आईपीएल 2022 में 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे 6 में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि छह मुकाबलों में भी हार के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं। फिलहाल, मुंबई इंडियंस इकलौती ऐसी टीम है जो प्लेऑफ की रेस से पूरी तरीके से बाहर हो चुकी है। बची हुई 9 टीमों के बीच में ही टॉप 4 की रेस है। कई ऐसी टीम भी है जो कि सुरक्षित स्थानों पर पहुंच चुकी है। जबकि कई अब भी टॉप 4 में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी भी प्ले ऑफ मैं जगह पानी का अच्छा मौका है। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनते ही चेन्नई ने अब तक की मजबूत टीम कही जा रही सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। इसके बाद से चेन्नई के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार है।

इसे भी पढ़ें: IPL 2022: बीच टूर्नामेंट में जडेजा ने छोड़ी CSK की कप्तानी, फिर से धोनी के हाथों में टीम की कमान

लेकिन अब सवाल यह है कि अब प्लेऑफ के लिए धोनी और उनकी टीम को क्या करना होगा? अभी भी महेंद्र सिंह धोनी की टीम को पांच मुकाबले खेलने हैं और अगर वे पांचों में जीत जाते हैं तो उसके पास कुल 16 अंक हो जाएंगे। और वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। एक बात और है कि चेन्नई के प्लेऑफ के दौर बरकरार रहने की वजह से कई टीमों के रिजल्ट पर भी इसका असर पड़ेगा। मुंबई भलेही  प्लेऑफ के दौर से बाहर हो चुकी है लेकिन अपने बचे मैचों में वह कई टीमों के समीकरण बिगाड़ सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स को अभी 5 मुकाबले खेलने हैं। इन पांच मुकाबलों को जीतने के लिए चेन्नई कोशिश करेगी। यही कारण है कि इन मौके पर टीम में बड़ा परिवर्तन करते हुए धोनी को कप्तानी सौंपी है।

इसे भी पढ़ें: IPL 2022: गायकवाड़ और कोंवे की रिकॉर्ड साझेदारी से चेन्नई ने सनराइजर्स को हराया, 5 हार के बाद जीत की तलाश में केकेआर

हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि अगर चेन्नई इन 5 मुकाबलों में एक मैच भी हारती है तो उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स को 4 मई को बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला खेलना है। 8 मई को उसका मुकाबला दिल्ली से होगा। 12 मई को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी। 15 मई को गुजरात टाइटंस के सामने धोनी की टीम उतरेगी जबकि 20 मई को चेन्नई राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग मैच का आखिरी मुकाबला खेलेगी। चेन्नई के लिए अच्छी बात यह भी है कि ऋतुराज गायकवाड फॉर्म में लौट चुके हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़