IPL 2023: प्लेऑफ की रेस में KKR ने खुद को किया और मजबूत, रोमांचक मुकाबले में पंजाब को हराया

KKR win
ANI
अंकित सिंह । May 8 2023 11:15PM

धवन ने पारी के दूसरे ओवर में हर्षित राणा पर दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने प्रभसिमरन (12) को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच करा दिया। हर्षित ने अगले ओवर में भानुका राजपक्षे को भी खाता खोले बिना गुरबाज के हाथों कैच कराया।

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डंस में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम की शानदार जीत हुई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 179 रन बनाए थे। जीत के लिए कोलकाता को 180 रन बनाने थे। आखिरी ओवर में कोलकाता ने इस लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कोलकाता की ओर से कप्तान नितीश राणा ने 38 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। वहीं जेसन रॉय ने 24 गेंदों में 38 रन बनाए। अहम मौके पर आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने आक्रमक पारी खेलकर कोलकाता को जीत दिलाई। आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह ने 10 गेंदों में 21 रन बनाए। अंतिम गेंद पर चौका जड़ कर टीम को जीताया। इस जीत के साथ ही कोलकाता के अब प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक हो गए हैं। वहीं पंजाब के पास भी अब 10 अंक हैं। प्लेऑफ की रेस में कोलकाता और भी मजबूत हो गया है। पंजाब की ओर से राहुल चहर ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि हर प्रीत बरार और नाथन एलिस को एक-एक विकेट मिले।

वरूण चक्रवर्ती और हर्षित राणा की धारदार गेंदबाजी के बावजूद पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां कप्तान शिखर धवन के अर्धशतक और निचले क्रम के उपयोगी योगदान से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सात विकेट पर 179 रन बनाए। धवन ने 47 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से 57 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा (21) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। शाहरूख खान (आठ गेंद में नाबाद 21), हरप्रीत बरार (नौ गेंद में नाबाद 17) और ऋषि धवन (11 गेंद में 19 रन) ने अंत में तेजतर्रार पारियां खेलकर टीम का स्कोर 180 रन के करीब पहुंचाया। चक्रवर्ती (26 रन पर तीन विकेट) और हर्षित (33 रन पर दो विकेट) ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर पंजाब को बड़ी साझेदारियां करने से रोका। धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्रभसिमरन सिंह ने वैभव अरोड़ा के पहले ही ओवर में तीन चौके जड़े। 

धवन ने पारी के दूसरे ओवर में हर्षित राणा पर दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने प्रभसिमरन (12) को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच करा दिया। हर्षित ने अगले ओवर में भानुका राजपक्षे को भी खाता खोले बिना गुरबाज के हाथों कैच कराया। लियाम लिविंगस्टोन (15) ने आंद्रे रसेल पर लगातार तीन चौके मारे लेकिन चक्रवर्ती ने उन्हें पगबाधा करके छठे ओवर में पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 53 रन कर दिया। धवन और जितेश ने इसके बाद पारी को संवारा। जितेश ने सुयश शर्मा पर दो छक्के मारे जबकि धवन ने सुनील नारायण पर दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। चक्रवर्ती ने जितेश को गुरबाज के हाथों कैच कराके पंजाब को चौथा झटका दिया। धवन ने नारायण पर छक्के के साथ 41 गेंद में मौजूदा टूर्नामेंट का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा की गेंद पर अरोड़ा को कैच दे बैठे। उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का मारा। ऋषि ने आते ही राणा पर चौका मारा। उन्होंने चक्रवर्ती पर छक्का भी मारा लेकिन इस लेग स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। पारी के 19वें ओवर में हरप्रीत ने आरोड़ पर दो चौके मारे जबकि अंतिम ओवर में हर्षित पर छक्का भी जड़ा। शाहरूख ने भी हर्षित पर लगातार दो चौके और एक छक्का मारा। अंतिम दो ओवर में पंजाब की टीम 36 रन बनाने में सफल रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़