IPL 2024: हैंडशेक विवाद के बाद एमएस धोनी से RCB के खिलाड़ी ने लिया ऑटोग्राफ, देखें वीडियो

ms dhoni
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 20 2024 4:36PM

आरसीबी के एक क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर धोनी के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। आरसीबी के क्रिकेटर मयंक डागर ने धोनी से बैट पर ऑटोग्राफ लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। मयंक डागर सीएसके के ड्रेसिंग रूम में गए और उन्होंने बैट पर धोनी से ऑटोग्राफ

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में केकेआर, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के साथ चौथी टीम आरसीबी भी पहुंची है। लीग मैच में शनिवार को आरसीबी ने सीएसके को 27 रन से हराया था। जिसके बाद ही आरसीबी प्लेऑफ में पहुंची थी। वहीं प्लेऑफ में पहुंचते ही आरसीबी के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। धोनी कुछ देर तो मैदान पर खड़े रहे, आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए, लेकिन बाद में वो वहां से चले गए। चेन्नई खिलाड़ियों को आरसीबी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए कुछ देर इंतजार भी करना पड़ा। 

वहीं माइकल वॉन और हर्षा भोगले ने इस हरकत के लिए  आरसीबी की पूरी टीम की जमकर आलोचना की। इन सब के बीच आरसीबी के एक क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर धोनी के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। आरसीबी के क्रिकेटर मयंक डागर ने धोनी से बैट पर ऑटोग्राफ लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। मयंक डागर सीएसके के ड्रेसिंग रूम में गए और उन्होंने बैट पर धोनी से ऑटोग्राफ लिया। 

फिलहाल, आईपीएल 2024 प्लेऑफ में केकेआर ने सबसे पहले अपनी जगह पक्की की। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ का टिकट कटाया। आरसीबी या सीएसके में से कोई एक टीम ही प्लेऑफ में पहुंच सकती थी। आरसीबी ने पहला लीग मैच गंवाने के  पाद दूसरा लीग मैच पंजाब के खिलाफ जीता था, लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार 6 मैच गंवा दिए। 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़