IPL 2024: आईपीएल में 'ऑरेंज कैप और पर्पल कैप' विजेताओं को मिलती है इतनी राशि, यहां जानें पूरी जानकारी

IPL 2024 Orange and purple Cap
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 17 2024 4:37PM

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप अवार्ड दिया जाता है। वहीं, सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है। इसके साथ ही मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर, इमर्जिंग प्लेयर और फेयर प्ले अवार्ड जैसे सम्मान भी इंडियन प्रीमियर लीग में मिलते हैं।

आईपीएल के हर सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ऑरेंज कैप, पर्पल कैप सहित कई पुरस्कार दिए जाते हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप अवार्ड दिया जाता है। वहीं, सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है। इसके साथ ही मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर, इमर्जिंग प्लेयर और फेयर प्ले अवार्ड जैसे सम्मान भी इंडियन प्रीमियर लीग में मिलते हैं। 

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की स्मृति में दी जाने वाली ऑरेंज कैप आईपीएल इतिहास में से एक उपाधि है। डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे विनर्स ने इस सम्मानित सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। ऑरेंज कैप विनर को शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के ईनाम स्वरूप 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। 

इसी तरह गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप पहनाई जाती है। इस कैप को पहनने वाले खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार और कगिसो रबाडा कई अन्य गेंदबाज शामिल हैं। हर सीजन में पर्पल कैप विजेता को शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज को पुरस्कार में 15 लाख रुपये दिए जाते हैं। 

आईपीएल 2024 में कौन सा प्लेयर रेस में

आईपीएल 2024 सीजन शुरू हुआ। इसमें विराट कोहली ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। जबकि युजवेंद्र चहल पर्पल कैप की दौड़ में हावी हैं। मैदान पर दोनों खिलाड़ियों ने अब तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है। 

आईपीएल में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर चैंपियन बनने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये का बड़ा इनाम मिलता है। जबकि उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपये मिलते हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 7 करोड़ रुपये और 6.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अच्छा इनाम दिया जाता है।

ऑरेंज और पर्पल कैप पुरस्कारों के अलावा, आईपीएल के अन्य असाधारण प्रदर्शनों को भी मान्यता देता है। इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट, मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर, पावर प्लेयर ऑफ सीजन, गेम चेंजर ऑफ सीजन और सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन जैसे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़